लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ से लेकर जातीय जनगणना तक कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और वाराणसी के विकास को लेकर भी सवाल उठाए।

“वाराणसी में मेट्रो का सपना अधूरा”
अखिलेश यादव ने वाराणसी में मेट्रो परियोजना की धीमी प्रगति पर तंज कसते हुए कहा, अभिभाषण में सुना कि मेट्रो की दूरी दोगुनी कर दी गई है, लेकिन क्या वाराणसी को लेकर भी कोई योजना है? 10 साल हो गए, लेकिन वहां अब तक मेट्रो की शुरुआत नहीं हो पाई।”दिल्ली का चुनाव है आप इसकी बात तो करेंगे ही। कभी आपने क्यूटो का नाम सुना है, आपने वेनिस का नाम सुना है, जिसको क्यूटो बनाने का सपना देखा गया था, 10 साल पूरे हो गए हैं। अबतक वहां मेट्रो की शुरुआत नहीं कर पाए हैं।
"जिसको क्योटो बनाने के लिए सपना देखा गया था, 10 साल पूरे हो गए हैं, अभी तक वहां पर मेट्रो की शुरुआत नहीं कर पाए हैं।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 4, 2025
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/2BnvJNkNkp
“यूपी में मेट्रो समाजवादी सरकार की देन”
अखिलेश यादव ने आगे दावा करते हुए कहा, जितनी भी मेट्रो आज यूपी में चल रही है, सब समाजवादियों की देन है एक भी आपकी देन नहीं है। उन्होंने आगे कहा, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करना चाहता हूं. जब पहली बार सीएम बनकर उनसे मिलने गया था, मैं बहुत सारे काम लेकर गया था, आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन कम से कम इसी बात से याद कर रहे हैं। एक एक काम करके पूरा किया। उसका परिणाम ये हुआ है, आज जितनी भी मेट्रो चल रही हैं, जिस समय उद्घाटन हुआ था, दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली मेट्रो का, पीएम, विदेश के बड़े नेता के साथ बैठकर गए थे। जो लोग दिल्ली में मेट्रो बना रहे हैं, वो वाराणसी में क्यों नहीं बना पा रहे हैं. दिल्ली का विकास अपने आप हो जाएगा, बस बीजेपी की सरकार हस्तक्षेप करना बंद कर दे।