वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के प्रतापपुर करधना गांव में एक विवाहिता का शव मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 23 वर्षीय किरन पटेल के रूप में हुई, जो विकास पटेल की पत्नी थीं। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए।


किरन की सास संगीता देवी सुबह छह बजे चाय बनाने के लिए कमरे के पास गईं। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांकने पर उन्होंने किरन को पंखे से लटका देखा। संगीता ने शोर मचाया, जिसके बाद ससुर गुलाब पटेल और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।



घटना के समय पति विकास पटेल मिर्जापुर में अपने दोस्तों और भाई के साथ दर्शन के लिए गए हुए थे। सूचना मिलने पर वह घर लौटे।



मायके वालों का आरोप
मृतका के मायके वाले, मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के कलवारी गांव से पहुंचे। मृतका के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल और मामा सुरेंद्र पटेल ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किरन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, और उसकी हत्या कर फंदे से लटकाने की साजिश रची गई।



मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी और करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के चाचा की तहरीर पर पति विकास पटेल, ससुर गुलाब पटेल, सास संगीता देवी और दो देवरों को हिरासत में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

किरन पटेल की शादी 20 जून 2024 को उनके मामा सुरेंद्र पटेल के घर से हुई थी। मृतका के पिता भोला पटेल और माता मुन्नी देवी का पहले ही निधन हो चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने गांव में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। मृतका के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।