वाराणसी : मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा-महेशपुर मार्ग पर एक स्कूटी सवार की जीभ चाइनीज मांझे से कट गई। इस घटना के बाद स्कूटी सवार के मुंह से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने तुरंत उसे संभाला, उसके मुंह पर रुई लगाई और प्राथमिक मदद दी। इसके बाद वह खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


महेशपुर-लहरतारा स्थित सत्यम धर्म कांटे के पास स्कूटी सवार अचानक रुक गया। उसके मुंह से लगातार खून बहता देख मौके पर मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़ पड़े। वह बोल पाने की स्थिति में नहीं था, लेकिन लोगों ने तुरंत उसके मुंह पर रुई लगाई। एक व्यक्ति उसकी मदद के लिए पीछे बैठा, और इसके बाद वह खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा।



अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के दौरान पाया कि चाइनीज मांझे से उसकी जीभ गहरी कट गई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वे घायल के परिजनों से संपर्क करने और घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। चाइनीज मांझे के बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

