78
वाराणसी, भदैनी मिरर। बर्थडे पार्टी में केक काटते समय दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवा कर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर ट्वीट होने के बाद लंका पुलिस हरकत में आई और युवक को अरेस्ट कर लिया.


बर्थडे पर रिवॉल्वर लेकर फोटो खिंचवाने वाले रमना (लंका) निवासी राजमोहन को चिन्हित कर लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार राजमोहन के भाई का जन्मदिन था उसके रिश्तेदार जो थाना चितईपुर के रहने वाले हैं दो सगे भाई उस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे जिनकी लाइसेंसी पिस्टल को लेकर उसके द्वारा फोटो खिंचवाया गया था.
