Home अपराध रामनगर : पांच दिन से लापता युवक का शव गंगा किनारे मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

रामनगर : पांच दिन से लापता युवक का शव गंगा किनारे मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। रामनगर के सूजाबाद वार्ड के सामने मंगलवार को गंगा किनारे एक युवक का शव पानी में तैरता मिला। रामनगर पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उसकी पहचान चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी प्रिंस पटेल (22) के रूप में हुई। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर परिजन प्रदर्शन करने लगे, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद मान गए।

Ad Image
Ad Image

परिवारवालों ने बताया कि प्रिंस दो जनवरी को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मुगलसराय थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों ने गांव की ही एक युवती और उसके परिवार वालों पर प्रिंस की हत्या का आरोप लगाया है।

Ad Image

-जूता खरीदने की बात कहकर निकला था प्रिंस

Ad Image

मढ़िया गांव के निवासी प्रिंस पटेल बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों पर काम करता था। घटना वाले दिन, उसने अपनी मां धन्नो देवी से 500 रुपये लेकर जूता खरीदने की बात कहकर घर छोड़ा था। जब वह लौटकर नहीं आया, तो परिवार ने तीन जनवरी को आदमपुर थाने में तहरीर देकर गांव के कुछ लोगों पर प्रिंस को मारने-पीटने का आरोप लगाया।

Ad Image
Ad Image

परिजनों के मुताबिक, दो जनवरी को गांव की एक युवती का जन्मदिन था। उसका परिवार चंदन शहीद मजार के पास जन्मदिन मना रहा था। प्रिंस भी वहां बधाई देने गया था। वहां युवती की मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रिंस के साथ झगड़ा कर मारपीट की थी।

Ad Image
Ad Image

तीन जनवरी को परिजनों ने मुगलसराय कोतवाली की जलीलपुर पुलिस चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

Ad Image

रामनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि प्रिंस की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही मुगलसराय थाने में दर्ज थी। शव के नाक से खून बह रहा था, जिससे मारपीट की आशंका जताई जा रही है। मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment