Home वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक : मंदिर क्षेत्र के 2 किमी में मांस की दुकानों को बंद कराने से लेकर कुंभ की तैयारियों पर हुई चर्चा

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक : मंदिर क्षेत्र के 2 किमी में मांस की दुकानों को बंद कराने से लेकर कुंभ की तैयारियों पर हुई चर्चा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को नगर निगम सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मैराथन बैठक में कुल 7 घंटे तक नगर निगम से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।

Ad Image
Ad Image

प्रमुख प्रस्ताव और स्वीकृतियां:

  1. विज्ञापन नीति : अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि शासन द्वारा विज्ञापन उपविधि तैयार की जा रही है। इसके तहत नगर निगम सीमा में विज्ञापनों का सर्वेक्षण और नीति निर्धारण किया जाएगा। महापौर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विज्ञापन मद में 6.5 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया।
  2. आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि:
    सफाई कर्मचारियों का मानदेय प्रतिदिन ₹410 किया गया, जिसे समिति ने मंजूरी दी।
  3. शहीद उद्यान में अमूल दुकान का किराया निर्धारण:
    किराया ₹5500 मासिक तय कर, दुकान का आवंटन दो वर्षों के लिए स्वीकृत किया गया।
  4. दुकानों का किराया संशोधन:
    विभिन्न बाजारों में दुकानों का किराया बढ़ाया गया, जो सितंबर-अक्टूबर 2024 से लागू होगा।
  5. फीकल स्लज प्रबंधन:
    रमना स्थित प्लांट पर सेप्टिक टैंक से फीकल स्लज का निस्तारण किया जाएगा।
  6. पार्कों में नमस्ते इंडिया के उत्पादों की बिक्री:
    आठ पार्कों में दूध उत्पादों की बिक्री के लिए ₹6000 मासिक किराये पर अस्थायी प्रस्ताव स्वीकृत।
  7. डोर-टू-डोर कचरा उठान:
    तीन सितारा होटलों और मॉल्स के यूजर चार्जेज में वृद्धि की गई, जबकि आवासीय भवनों के शुल्क यथावत रखे गए।
  8. कांजी हाउस शुल्क वृद्धि:
    प्रति पशु शुल्क ₹1000 से बढ़ाकर ₹1200 किया गया।
  9. मत्स्य पालन:
    नगर निगम के 384 तालाबों में 10 वर्षों के लिए नीलामी के माध्यम से मत्स्य पालन का प्रस्ताव पारित।
  10. डीजल मद में वृद्धि:
    ₹4 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई।

91 (2) के अंतर्गत उठाए गए मुद्दे:

-जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में देरी:
महापौर ने सभी लंबित प्रमाण पत्र एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया।

Ad Image
  • रोड डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने:
    डिवाइडर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश।
Ad Image

-कुंभ तैयारियां
घाटों पर सफाई, अतिक्रमण हटाने और भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।

Ad Image
Ad Image
  • पार्षदों के सुझाव:
    वार्डों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी पार्षदों को देने और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
  • मंदिर क्षेत्र के 2 किमी परिधि में स्थित मांस की दुकानों को बंद कराने के निर्देश।
  • नगर निगम की भूमि पर वाणिज्यिक भवन और सूजाबाद डोमरी में वन क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • 322 कुओं के जीर्णोद्धार के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश।

इस बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद मदन दूबे, राजेश यादव, श्यामआसरे मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment