वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने महिला की हत्या कर उसका शव नहर की पुलिया के नीचे फेंक दिया था। पहचान छिपाने के लिए महिला के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया था।
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला के शरीर पर कोई आभूषण भी नहीं थे। सुबह खेत पर गए एक युवक ने खून और शव देखकर गांव में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही सभी अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है और फॅारेंसिक टीम द्वारा फिंगरप्रिंट समेत साक्ष्य एकत्र किए गए है। बॅाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे की मौत की सही टाइम और कारणों का पता चल सके। महिला पुलिसकर्मी ने तलाशी ली, लेकिन पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले, फिलहाल पुलिस शव शिनाख्त में जुटी हुई है उसके बाद ही आगे की कोई कानूनी कार्रवाई होगी।
एडीसीपी ममता रानी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। महिला की पहचान करने के लिए उसके फोटो को सोशल मीडिया ग्रुप और आसपास के गांवों में भेजा गया है।