Home अपराध बड़ागांव में नहर में मिला महिला का शव, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

बड़ागांव में नहर में मिला महिला का शव, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने महिला की हत्या कर उसका शव नहर की पुलिया के नीचे फेंक दिया था। पहचान छिपाने के लिए महिला के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया था।

Ad Image
Ad Image

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला के शरीर पर कोई आभूषण भी नहीं थे। सुबह खेत पर गए एक युवक ने खून और शव देखकर गांव में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Ad Image
Ad Image

डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही सभी अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है और फॅारेंसिक टीम द्वारा फिंगरप्रिंट समेत साक्ष्य एकत्र किए गए है। बॅाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे की मौत की सही टाइम और कारणों का पता चल सके। महिला पुलिसकर्मी ने तलाशी ली, लेकिन पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले, फिलहाल पुलिस शव शिनाख्त में जुटी हुई है उसके बाद ही आगे की कोई कानूनी कार्रवाई होगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

एडीसीपी ममता रानी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। महिला की पहचान करने के लिए उसके फोटो को सोशल मीडिया ग्रुप और आसपास के गांवों में भेजा गया है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment