Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : फोन से बुलाकर अधेड़ की पिटाई, संविदा प्रशिक्षक की पुनः नियुक्ति का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Varanasi Top 10 News : फोन से बुलाकर अधेड़ की पिटाई, संविदा प्रशिक्षक की पुनः नियुक्ति का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी साइबर सेल ने फ्रॉड की संपूर्ण राशि करवाई वापस, भुक्तभोगी ने की सराहना

वाराणसी की साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन ठगी के पूरे ₹ 55998 पीड़ित के खाते में वापस करवाए है. जिसके बाद पीड़ित ने डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार से मिलकर धन्यवाद दिया और पूरे टीम के तत्परता की सराहना की है.

Ad Image
Ad Image

हाउस टैक्स बकायेदारों के घर पर नगर निगम ने की तालाबंदी

बड़े गृहकर बकायेदारों (Big house tax defaulters) पर लगातार नगर निगम वाराणसी (Municipal Corporation Varanasi) ने कड़ाई कर रहा है. गुरुवार को आदमपुर जोन में संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में 6 बड़े गृहकर बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए भवन को सील कर तालाबंदी की गई है. यह कार्यवाही आदमपुर जोन के दोषीपुरा, चौकाघाट, जैतपुरा क्षेत्रों में की गयी.

Ad Image

वाराणसी : संजय निषाद के विभीषण वाले बयान पर ओपी राजभर ने किया किनारा

Ad Image

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हॉउस में उनका स्वागत किया. सर्किट हॉउस में ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की. पिछले दिनों निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद द्वारा बीजेपी में मौजूद विभीषणों की वजह से लोकसभा चुनाव में यूपी से 40 से अधिक सीट हारने के बयान से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा की एनडीए में सब कुछ ठीक है. मोदी-योगी पर विश्वास करके लोग एनडीए में है और एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़े है.

Ad Image
Ad Image

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सीमेंट कारोबारी के बेटे को 24 घंटे में सकुशल किया बरामद, खुद ही रची थी अपहरण की साजिश

सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल के पुत्र अमन जायसवाल को जैतपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुरुग्राम (हरियाणा) से सकुशल बरामद कर लिया है. अमन ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने अपने कार्यालय में की.

Ad Image
Ad Image

बीएचयू आईटी एथलैटिक्स संविदा प्रशिक्षक विजय नरायण वर्मा की पुनः नियुक्ति का इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया आदेश

बीएचयू आईटी एथलैटिक्स संविदा प्रशिक्षक विजय नरायण वर्मा की पुनः नियुक्ति का इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया है माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विजय नारायण वर्मा द्वारा दाखिल याचिका संख्या 18893/2024 में याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता योगेश सिंह ने तथ्यों के आधार पर माननीय न्यायालय के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किये जिसमें न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी द्वारा आईआईटी बीएचयू को आदेश दिये की आईआईटी बीएचयू अगले रिनुअल आदेश में याचिकाकर्ता अगर सेवा चाहता है तो उसकी सेवा बहाल किया जाए ।

Ad Image

राजातालाब से 488 कुंटल धान लेकर बिहार के लिए निकला ट्रक ड्राइवर बीच में ही हुआ फरार

कचनार राजातालाब से बिहार के पटना स्थित एक फर्म के लिए भेजा गया 488 कुंटल धान लेकर ट्रक ड्राइवर लापता हो गया। ट्रक और ड्राइवर दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जब राजातालाब के व्यापारी ने पटना पहुंचकर माल की स्थिति का पता किया, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी धान की खेप वहां तक पहुंची ही नहीं। व्यापारी ने रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

सपा कार्यकर्ताओं का चाइनीज मांझे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खतरनाक चाइनीज मांझे के खिलाफ एक अनोखी पहल शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों से आगाह करना और इसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाना है। इसके तहत, आज कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर चौराहे पर हाथों में विरोध संदेश लिखी तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

फोन से बुलाकर अधेड़ युवक की पिटाई,मुकदमा दर्ज

शिवपुर पुलिस से राजेश तिवारी पुत्र राममिलन तिवारी निवासी कान्ता नगर चान्दमारी एढे वाराणसी ने लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है की प्रार्थी को विपक्षी रणधीर यादव पुत्र परमा यादव निवासी रसूलपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी ने फोन करके के०जी०एफ० होटल चान्दमारी बुलाया और वहाँ पहुंचते ही विपक्षी करके गाली गुप्ता देने लगे प्रार्थी से हिसाब किताब करके गाली गुप्ता होने लगे प्रार्थी ने माना किया तो रणधीर यादव उग्र होकर मारने लगा। प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दिया विपक्षी का आपराधिक इतिहास भी है। शिवपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वाराणसी में जिला अस्पताल के CMS को हटाने की मांग तेज

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में सीएमएस के हटाने की मांग के पूरा न होने पर अब डॉक्टरों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज कर दिया है। इसके तहत हर पांचवें दिन एक-एक सेवाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद धरना दिया और सीएमएस पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। 

स्पर्श दर्शन पर रोक के बीच बाबा विश्वनाथ के अरघे में गिरी महिला

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को महिला दर्शन के दौरान अरघे में गिर गई। उस समय शृंगार भोग आरती के लिए सफाई चल रही थी। सफाई कर रहे सेवादारों ने उन्हें उठाया। यह घटना तब हुई जब महाकुंभ को देखते हुए बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लगा है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment