Movie prime
Ad

जोन की एसओजी टीम भंग, कमिश्नरेट के तीनों जोन को संभालेगी 1 ही टीम

Ad

 
जोन की एसओजी टीम भंग, कमिश्नरेट के तीनों जोन को संभालेगी 1 ही टीम
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को बड़ा एक्शन ले लिया. उन्होंने काशी और गोमती जोन स्तर पर गठित मिनी एसओजी टीम को भंग कर दिया है. जोन की एसओजी पर कई आरोप लग रहे थे. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जोन की एसओजी को भंगकर कमिश्नरेट की एसओजी को प्रभावी कर दिया. बताया कि मुख्यालय स्तर पर मात्र 1 एस0ओ0जी0 टीम काम करेगी जो कमिश्नरेट के तीनों जोन (काशी, वरूणा व गोमती) में घटित होने वाले गम्भीर अपराधों के अनावरण में स्थानीय पुलिस का सहयोग करेगी.

Ad
Ad
जोन की एसओजी टीम भंग, कमिश्नरेट के तीनों जोन को संभालेगी 1 ही टीम

थाने की क्राइम टीम भी हुई थी भंग

थाने स्तर पर भी थानेदार क्राइम टीम बनाकर काम कर रहे थे. इस टीम को भी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 9 जुलाई 2024 को भंग कर चुके है. इसके पीछे क्राइम टीम का कामकाज प्रभावी न होना बताया गया है. थानों के सूत्र बताते थे कि यह केवल सिविल कपड़ों में क्षेत्र में घूमकर रुआब ऐंठते थे. अब पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को जोन स्तर पर मिनी एसओजी टीम गठित करने का आदेश दिया है.

Ad
Ad
जोन की एसओजी टीम भंग, कमिश्नरेट के तीनों जोन को संभालेगी 1 ही टीम
Ad

Ad