Home वाराणसी Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से पहले शहर के इन 47 रूटों पर ऑटो और ई- रिक्शा का किराया निर्धारित, देखें रेट लिस्ट

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से पहले शहर के इन 47 रूटों पर ऑटो और ई- रिक्शा का किराया निर्धारित, देखें रेट लिस्ट

by Ankita Yadav
0 comments


Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ से पहले, गुरुवार को प्रयागराज और मुगलसराय समेत 47 रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा के किराये तय कर दिए गए। न्यूनतम किराया पांच रुपये निर्धारित किया गया है। ये नई दरें शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल के अनुसार, पिछली बार की तुलना में इस बार किराये में 10% की कमी की गई है। इसका कारण इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों का बढ़ता उपयोग है।

Ad Image
Ad Image

किराया अधिक लेने पर करें शिकायत


काशी आने वाले पर्यटक यदि अधिक किराये की शिकायत करना चाहते हैं, तो डायल 112 पर संपर्क कर सकते हैं। एआरटीओ के साथ संबंधित थाने की पुलिस को भी जानकारी दी जा सकती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी। ऑटो का परमिट रद्द किया जा सकता है, और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Ad Image

किराये की सूची सार्वजनिक की जाएगी

Ad Image


एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि किराये की सूची नगर निगम को उपलब्ध करा दी गई है। नगर निगम इसे ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड पर चस्पा करेगा। सभी चालकों को किराये का बोर्ड लगाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया है। यातायात पुलिस नियमित रूप से निगरानी करेगी ताकि किसी भी प्रकार की मनमानी न हो।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी से प्रयागराज तक का रूट और परिवहन व्यवस्था

वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग


वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले वाहन राजातालाब, औराई, गोपीगंज, हंडिया, सैदाबाद, हनुमानगंज, हबुसा मोड़, और चमनगंज होते हुए संगम घाट पहुंचेंगे। वापसी के दौरान रिंग रोड, सहसो, और हबुसा जैसे रूट का पालन किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

पार्किंग की विशेष व्यवस्था


महाकुंभ के दौरान वाराणसी में 11 स्थानों पर 1,550 बसों और 1,950 चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इन स्थलों पर पानी, शौचालय, बिजली और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Ad Image

अस्थायी बस अड्डा


हरहुआ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक अस्थायी बस अड्डा संचालित होगा। यह बस अड्डा वाराणसी-प्रयागराज रूट पर प्राइवेट बसों के लिए होगा।


ऑटो और ई-रिक्शा किराया सूची

किराया सूची (रुपये में)

रूटऑटो (₹)ई-रिक्शा (₹)
कैट-हरहुआ4540
कैंट-जगतपुर4040
कैट-अखरी बाइपास4040
कैंट-मंडुवाडीह2020
कैंट-सिटी स्टेशन2020
कैंट-बाबतपुर6050
कैट-लंका2525
कैंट-बेनियाबाग2020
कैंट-मैदागिन2020
कैंट-सारनाथ3530
कैंट-पांडेयपुर2020
कैट-भोजूबीर2020
कैंट-कचहरी2015
कैंट-कलेक्ट्री फार्म2015
कैट-पड़ाव3025
कैंट-रामनगर3025
कैंट-मुगलसराय6050
कैट-आजमगढ़ स्टैंड3025
कैंट-कोटवा3025
कैट-लोहता2525
कैट-सामनेघाट3530
रथयात्रा-गोदौलिया1515
लहुराबीर-बेनियाबाग0505
सोनारपुरा-गोदौलिया1515
ब्रॉड-वे होटल-गोदौलिया2020
लंका-गोदौलिया3030
मंडुवाडीह-गोदौलिया3030
पांडेयपुर-बेनिया/मैदागिन3030

समान किराया वाले रूट

रूटऑटो/ई-रिक्शा (₹)
भिखारीपुर-गोदौलिया40
चितईपुर-गोदौलिया60
बीएचयू-नमो घाट60
कचहरी-नमो घाट50
कबीरचौरा-वेनिया/मैदागिन05
गिलटबाजार-बेनियाबाग35
चांदपुर चौराहा-नमो घाट60
चांदपुर-बेनिया/मैदागिन40
पड़ाव-वेनियाबाग30
मुगलसराय-मैदागिन50

यातायात सुधार और रूट डायवर्जन

विशेष व्यवस्था


प्रमुख स्नान पर्वों और त्योहारों के दौरान रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रबंधन किया जाएगा।

शिकायत समाधान प्रक्रिया


अधिक किराया लेने की शिकायत डायल 112, एआरटीओ या संबंधित थाने में की जा सकती है। प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment