Home अपराध चौक पुलिस ने नाबालिग समेत तीन वाहन चोरों को 5 बाइक के साथ किया अरेस्ट, लाइफ इंजॉय करने को करते थे चोरी

चौक पुलिस ने नाबालिग समेत तीन वाहन चोरों को 5 बाइक के साथ किया अरेस्ट, लाइफ इंजॉय करने को करते थे चोरी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। चौक पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है. पुलिस ने चोरों का न्यायालय चालान कर दिया है. इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में दालमंडी चौकी प्रभारी कुमार गौरव ने की है.

Ad Image
Ad Image

इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्र ने बताया कि चौक क्षेत्र से तीन वाहन चोरी की रपट दर्ज थी. जिसके खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पशुपतेश्वर गली (चौक) से सकलडीहा (चंदौली) निवासी सत्यम यादव, जमनिया (गाजीपुर) निवासी प्रिन्स यादव के अलावा एक 16 साल के बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया.

Ad Image

घूम घूमकर करते है चोरी

Ad Image

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग अपने अपने घर से बनारस आकर विभिन्न जगहों पर घूम- घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते हे और उसे बेच देते है. बताया कि उससे मिले पैसे से वह लोग लाइफ इंजॉय करते है. उनके ऊपर चौक में तीन और भेलूपुर में एक मुकदमा पहले से दर्ज है

Ad Image
Ad Image

यह बाइक हुई है बरामद

  1. UP65BQ7921 स्पेलेण्डर प्लस
  2. UP65DU3678 स्पेलेण्डर प्लस
  3. UPDM0905 बजाज पल्सर
  4. UP65AM2795 स्पेलेण्डर प्लस
  5. UP65EN1108 स्पलेन्डर प्लस
Social Share

You may also like

Leave a Comment