Home वाराणसी वाराणसी: प्रभु यीशु के जन्म के साथ तीन दिवसीय क्रिसमस मेले का आगाज, चर्चों में गूंजे बाइबिल के पाठ

वाराणसी: प्रभु यीशु के जन्म के साथ तीन दिवसीय क्रिसमस मेले का आगाज, चर्चों में गूंजे बाइबिल के पाठ

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर: तीन दिवसीय क्रिसमस मेले की शुरुआत हो चुकी है और प्रभु यीशु के जन्म के साथ शहर के गिरजाघरों में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। मसीही समुदाय ने इस अवसर को धूमधाम से मनाना शुरू कर दिया है। शहर के सेंट थॉमस चर्च (चौराहा), सेंट पॉल चर्च (सिगरा) और लाल गिरजा नदेसर, शहर के सभी गिरजाघरों को आकर्षक लाइटों व झालरों से सजाया गया है, सभी को प्रभु यीशु के जन्म का इंतजार है।

Ad Image
Ad Image

मंगलवार सुबह से ही शहर के विभिन्न चर्चों में मसीही समाज के लोग प्रभु के जन्म का उत्सव मनाने के लिए पहुंचने लगे थे। मसीही समुदाय के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी प्रभु यीशु की झांकी पर मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना करते दिखे।

Ad Image
Ad Image

क्रिसमस के मौके पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित हो रही है। महमूरगंज स्थित चर्च में परंपरा के अनुसार भोजपुरी में कैरोल गाए गए। चर्चों और घरों में क्रिसमस ट्री सजाए गए है। लोग चर्चों में केक काटकर प्रभु के जन्म का उत्सव मना रहे और एक-दूसरे को “मेरी क्रिसमस” की शुभकामनाएं दे रहे है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment