Home वाराणसी क्रिसमस मेले को लेकर कैंट और दशाश्वमेध सर्किल में रुट डायवर्जन, चर्च घूमने का प्लान है तो पहले पढ़ लें यह खबर

क्रिसमस मेले को लेकर कैंट और दशाश्वमेध सर्किल में रुट डायवर्जन, चर्च घूमने का प्लान है तो पहले पढ़ लें यह खबर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। क्रिसमस मेले को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू कर दिया है. यदि आप चर्च घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. रात 10 बजे से ही यह डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा. जो मेले के समाप्ति तक रहेगा.

Ad Image
Ad Image

देख लें डायवर्जन प्लान

आन्ध्रापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन एवं प्राइवेट एवं सरकारी बसों को इण्डिया होटल चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को सीधे चौकाघाट के तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से बाएं मुडकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Ad Image
Ad Image

इण्डिया होटल चौराहा से लेकर शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन (No vehicle zone) के रूप में चिन्हित किया जाता है.

Ad Image
Ad Image

कोई भी वाहन इंडिया होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे की तरफ न तो जायेगा और नहीं कोई भी वाहन आयेगा। दोनो स्थानों पर पर्याप्त यातायात पुलिस एवं बैरियर लगाकर रोक ड्यूटी लगाई जायेगी.

Ad Image
Ad Image

मिण्ट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इण्डिया होटल तिराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा.

Ad Image

वैकल्पिक पार्किग स्थल

1 डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान
2 सेण्ट मेरी स्कूल के सामने
3 छोटी कटिगं मेमोरियल कटिगं के ग्राउण्ड में
4 बडी कटिगं मेमोरियल कटिगं के ग्राउण्ड में

सर्किल दशाश्वमेध में डायवर्जन

  1. बेनिया बाग तिराहे से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
  2. गुरूबाग से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
  3. सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
  4. रेवड़ी तालाब से खाड़ी कुंआ की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।

आवश्यक पार्किंग व्यवस्था

  1. बेनिया बाग पार्किंग।
  2. मजदा पार्किंग।
  3. गौदोलिया मल्टी लेवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग।
Social Share

You may also like

Leave a Comment