वाराणसी, भदैनी मिरर। भगवानपुर (बीएचयू) के एक छात्र ने पंखे के सहारे फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की उम्र 18 वर्ष बताई गई है. घटना के बाद से मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर निवासी माता प्रसाद विश्वकर्मा का पुत्र विवेक इंटर की पढ़ाई करके ओरियाना हॉस्पिटल के बगल में ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर का कोर्स करता था. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे विवेक ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. मौके पर अगल-बगल के लोग पहुंच करके उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन विवेक विश्वकर्मा की मृत्यु हो चुकी थी. यह घटना शनिवार दोपहर लगभग तीन चार बजे की बताई गई है.
घटना के बाद से 50 वर्षीय मां शीला देवी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई राजू ने थाने को लिखित सूचना दिया है. बाहर नौकरी कर रहे पिता को पुलिस ने बुलाया है.