Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

शिवपुर में गोली चलने की सूचना पर हड़कंप

शिवपुर के नटीनियादाई में गोली चलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ वरुणा जोन के अफसर मौके पर भागे. दो छात्रों के बीच का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पीड़ित से जानकारी जुटा रही है. पीड़ित ने एक व्यक्ति का पहचान किया है. वहीं, पुलिस की टीमें अन्य बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है.

Ad Image
Ad Image

BHU: वार्डन के थप्पड़ मारने से नाराज एलबीएस के छात्रों ने किया प्रदर्शन

बीएचयू कैंपस में एलबीएस छात्रावास के बच्चे गुरुवार आधी रात वार्डन से नाराज होकर हॉस्टल के सामने रास्ता बंदकर धरने पर बैठ गए. वह वार्डन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका पुलिस पहुंची. देर रात लंका पुलिस के आश्वासन पर छात्र माने.

Ad Image

जालसाजों ने टाटा स्काई का रिचार्ज कराने के नाम पर खाते से उड़ाए लाखों रुपए

Ad Image

भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर कॉलोनी निवासी अश्वनी कुमार सिंह के साथ एक जालसाजी का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर को अश्वनी ने अपने टीवी के लिए टाटा स्काई का रिचार्ज कराने के लिए गूगल पर उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को टाटा स्काई का कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बताया और रिचार्ज प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा। इसके बाद, आरोपी ने एक ऐप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड करने के बाद अश्वनी के खाते से 90,518 रुपए कट गए। पैसे कटने का मैसेज देख अश्वनी ने दोबारा आरोपी से संपर्क किया, तो उसने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया और दूसरा खाता नंबर लिया। कुछ समय बाद, उनके दूसरे खाते से 24,000 रुपए और फिर 1,414 रुपए कट गए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

दिनदहाड़े सीएनजी ऑटो की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

लंका थाना क्षेत्र के मदरवां गीता घाट के पास बुधवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक सीएनजी ऑटो रिक्शा चुरा लिया। छित्तूपुर लंका निवासी रमेश साहनी ने इस ऑटो को लिया था। बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे वह ऑटो गीता घाट के पास खड़ा करके खाने और आराम करने के लिए चले गए। जब वह शाम 6 बजे लौटे तो ऑटो गायब था।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी में SPEL कार्यक्रम का शुभारंभ

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को यातायात सभागार में छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL) के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित किया गया है। यह 30 दिनों का कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को पुलिस कार्यों का वास्तविक अनुभव प्रदान करना है।

Ad Image

बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ आवाज़ उठाने पर NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद समेत तीन छात्रों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. NSUI नेताओं ने इस कार्रवाई को ‘अलोकतांत्रिक’ और ‘पुलिसिया दमन’ करार देते हुए कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है.

गृहमंत्री के बयान पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय गेट पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

लोकसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के कथित टिप्पणी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगा रही है. वाराणसी में भी विपक्ष लगातार आंदोलन कर रही है. शुक्रवार को लहुराबीर स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वार पर समाजवादी पार्टी के युवजन महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

वाराणसी के सलमा किन्नर ने किया जंतर मंतर पर प्रदर्शन

वाराणसी के ट्रांसजेंडर समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में किन्नर समाज के लोगों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नर समुदाय के उत्थान को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सलमा किन्नर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो विपक्ष से सवाल पूछे.

कचहरी में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे के विरोध में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।

उपचार के दौरान शुभम हॉस्पिटल में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की मौत

भीम आर्मी के वाराणसी जिलाध्यक्ष के भाई की उपचार के दौरान गुरुवार को खजुरी के शुभम हॉस्पिटल में मौत हो गई. खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया. सूचना पर पहुंचे वरुणा जोन के अफसरों ने कैंट इंस्पेक्टर को तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने को कहा.

Social Share

You may also like

Leave a Comment