बेंगलुरु में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देशभर में चर्चाएं छेड़ दी हैं। 34 वर्षीय अतुल ने कथित रूप से अपनी पत्नी और ससुराल के उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। इस घटना ने समाज और कानूनी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आत्महत्या से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा।
कंगना रनौत का विवादास्पद बयान
वहीं इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने टिप्पणी की, जो विवाद का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा, “99% शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, लेकिन एक गलत महिला के उदाहरण से सभी महिलाओं की समस्याओं को नकारा नहीं जा सकता।”
कंगना ने इस घटना को “निंदनीय फेमिनिज्म” से जोड़ा और कहा कि भारतीय परंपराओं से भटकी शादी ही ऐसी समस्याओं की जड़ है।
विशेष निकाय की आवश्यकता”
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अतुल पर उनकी क्षमता से अधिक वित्तीय बोझ डाला गया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए एक विशेष निकाय का गठन होना चाहिए, जो पुरुषों के लिए न्याय सुनिश्चित कर सके।
उत्तर प्रदेश से थे अतुल सुभाष
अतुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में रहते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी पर 3 करोड़ रुपये के समझौते और अतिरिक्त खर्चों की मांग का आरोप लगाया।
पत्नी के खिलाफ लगाए ये गंभीर आरोप
पुलिस के अनुसार, अतुल की पत्नी ने उनके खिलाफ 9 फर्जी केस दर्ज करवाए थे, जिनमें घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर आरोप शामिल थे। इन मुकदमों के कारण अतुल अवसादग्रस्त हो गए थे। सोमवार सुबह पुलिस को उनके आत्महत्या की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उनके शव को बरामद किया।
निकिता के ताऊ का बयान
इस मामले में अतुल की पत्नी निकिता के ताऊ का भी बयान सामने आया है, उनका कहना है कि सुभाष जो आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है।निकिता भी बाहर है जो वह आ जाएगी तो सारे राज अपने आप निकल कर बाहर आ जाएंगे।
सुसाइड नोट और डिजिटल सबूत
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी स्थिति और उत्पीड़न का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने अपने वीडियो मैसेज और अन्य सबूत गूगल ड्राइव पर अपलोड किए। नोट में उन्होंने लिखा, “मैं अपने कमाए हुए पैसे से अपने ही दुश्मनों को मजबूत कर रहा हूं। मर जाना ही मेरे परिवार के लिए सही होगा।”
वीडियो में की न्याय की मांग
अतुल ने अपने वीडियो संदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को टैग किया। उनके भाई ने न्याय की मांग करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।