56
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव शराब के ठेके के पीछे पड़ा था और पास में खून से सनी चार ईंटें और 12 खाली देसी शराब की पाउचें मिलीं। शव की पहचान राजेश सरोज निवासी सभईपुर, शिवपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो उन्होंने शराब के ठेके के पीछे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिली सामग्री को साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार को सूचित किया। फिलहाल पुलिस मामले में की जांच कर रही है।