Home वाराणसी यूपी में बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी अव्वल, अब तक इस योजना के तहत साढ़े 3 लाख से अधिक मरीजों को मिल चुका है लाभ

यूपी में बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी अव्वल, अब तक इस योजना के तहत साढ़े 3 लाख से अधिक मरीजों को मिल चुका है लाभ

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूरे प्रदेश में वाराणसी सर्वाधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाकर पहले स्थान पर है. 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 4 नवम्बर से लगातार चल रहा है. शुक्रवार तक जिले में 35,735 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं. स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है, इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिलें, सरकार की यही मंशा है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके.

बताया कि इस योजना से पिछले एक महीने में 25560 मरीजों का इलाज हो चुका है. 23 सितम्बर 2018 से अब तक इस योजना के तहत 3,55,570 मरीजों का इलाज हो चुका है. जिसमें 101219 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में तथा प्राइवेट अस्पतालों में 254351 मरीजों का इलाज हो चुका है. इसके अलावा एलबीएस अस्पताल रामनगर में 702, एसएसपीजी कबीर चौरा में 1311 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 1555 मरीजों का इलाज हो चुका है. एफआरयू चोलापुर में 3298, सीएचसी नरपतपुर में 2008, सीएचसी हाथी बाज़ार में 1945 तथा सीएचसी अराजीलाइन में 1689 मरीजों का इलाज हो चुका है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment