मिर्जामुराद में फंदे से लटका मिला 23 वर्षीय विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
मिर्जामुराद के प्रतापपुर करधना गांव में मंगलवार सुबह एक विवाहिता का शव मकान के दूसरे मंजिल पर बने कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान 23 वर्षीय किरन पटेल के रूप में हुई, जो विकास पटेल की पत्नी थीं। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर केक काटते हुए बना रहा था भौकाल, पुलिस ने किया अरेस्ट
बर्थडे पार्टी में केक काटते समय दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवा कर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर ट्वीट होने के बाद लंका पुलिस हरकत में आई और युवक को अरेस्ट कर लिया.
काशी जोन में 10 दरोगाओं को नई तैनाती: चार दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा
वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने जोन के दस दरोगाओं को नई तैनाती दी है. उन्होंने पांच पुलिस चौकी को नया प्रभारी बनाया है. चार चौकी प्रभारी रहे दरोगाओं को थाने से अटैच कर दिया है. चौकी प्रभारी मदनपुरा (दशाश्वमेघ) रहे दरोगा अजितेश चौधरी को थाना लक्सा से अटैच कर दिया है. चौकी प्रभारी पियरी (चौक) से दरोगा प्रकाश सिंह चौहान को चौकी प्रभारी मदनपुरा (दशाश्वमेघ) बनाया गया है.
IIT-BHU दुष्कर्म मामला : बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी सुनवाई
आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह डॉक्टर अनामिका सिंह की गवाही भी दर्ज नहीं हो पाई। अब मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। इस दौरान छात्रा का एक मित्र गवाही के लिए उपस्थित था, लेकिन हड़ताल के चलते उसका बयान भी नहीं लिया जा सका।
अस्सी घाट पर स्टोव में विस्फोट से मचा हड़कंप, दो लोग घायल
अस्सी घाट पर सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक चाय विक्रेता के डीजल स्टोव में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पास में अमरूद बेच रहे एक युवक को भी मामूली चोटें आईं।
मकर संक्रांति से पहले ही कारोबारी पिता-पुत्र अरेस्ट
वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात एसीपी चेतगंज गौरव कुमार का चाइनीज और नायलॉन मांझा के खिलाफ तगड़ा हंटर चल रहा है. मकर संक्रांति से पहले सोमवार की रात पतंग की आड़ में चाइनीज और नॉयलॉन मांझा बेचने वाले कारोबारी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनकी दुकान से 100 किलो से अधिक प्रतिबंधित मांझा बरामद किया है. इसके पहले भी एसीपी चेतगंज गौरव के नेतृत्व में सिगरा पुलिस ने 150 क्विंटल मांझा की बरामदगी भी सिगरा पुलिस से कार्रवाई थी.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: बीएचयू की शुभांगी क्षितिजा ने विकास भी विरासत भी” विषय पर प्रधानमंत्री के समक्ष दी प्रस्तुति
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 10 से 12 जनवरी तक भारतमंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की तृतीय वर्ष की छात्रा शुभांगी क्षितिजा सौरव ने “विकास भी विरासत भी” विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।
कौन हैं वाराणसी के विवेक पांडेय, जिन्होंने Apple की लाखों की नौकरी छोड़कर चुना संन्यास जीवन
सनातन धर्म के प्रति युवाओं का आकर्षण निरंतर बढ़ रहा है और इसी प्रेरणा से दो युवाओं ने अपने लाखों के पैकेज की नौकरी को छोड़कर पौष पूर्णिमा के पवित्र दिन संन्यास लेने का संकल्प लिया। मंगलवार को ‘अखिल भारतीय संत समिति’ के राष्ट्रीय महामंत्री, दंडी स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने इन दोनों युवाओं को मंत्र दीक्षा दी, जिससे वे आधिकारिक रूप से संन्यासी जीवन की ओर बढ़े। विवेक, जो एपल सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं, वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीएचएस से प्राप्त की और बाद में बी.कॉम की डिग्री कानपुर से हासिल की। विवेक ने कोलकाता में रहकर सॉफ़्टवेयर का अध्ययन किया।
वाराणसी ट्रांसपोर्ट नगर में जमीनों की नीलामी 15 से
वाराणसी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जमीनों की नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। यहां वेयरहाउस से लेकर ऑफिस तक खोले जा सकते हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत भूखंडोंका विक्रय ई-आक्शन के माध्यम से किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगी।
चाइनीज-मांझा से चोलापुर में युवक की कटी गर्दन
मकर संक्रांति के पर्व पर हर तरफ चाइनीज मांझे के बहिष्कार का शोर है। पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझे को लेकर अलर्ट है। उसके बावजूद वाराणसी में चाइनीज मांझे से होने के कई मामले सामने आये हैं। इसमें सबसे पहले चोलापुर थानक्षेत्र के वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बाइक सवार युवक का गला चाइनीज मांझे से कट गया। जिसे गंभीर होटल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।