वाराणसी। बीएनएस इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में शत-प्रतिशत पास होकर स्कूल का नाम रौशन किया है. रिजल्ट में इंटर के कार्तिक कुमार सिंह का 92% तथा हाईस्कूल के संकल्प गुप्ता का 96% तथा आयुष प्रसाद का 95% रहा है. विद्यालय के निदेशक संदीप सिंह ने बच्चो को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
latest News
वाराणसी, भदैनी मिरर। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में सनबीम शिक्षण समूह के विद्यालयों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. समूह के 1193 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें मानविकी में सनबीम वरुणा की पावनी अग्रवाल ने 98.6 फीसदी अंक अर्जित किया. जीव विज्ञान में भगवानपुर शाखा के ऋषभ सिंह ने 98.4 फीसदी अंक अर्जित किए. सनसिटी में अंशिका राय ने मानविकी वर्ग में 97.6 फीसदी और सनबीम लहरतारा में वैभवी जायसवाल ने कॉमर्स में 97.6 फीसदी अंक हासिल किए. सारनाथ में गणित वर्ग में सार्थक राजगड़िया ने 88 फीसदी अंक हासिल किए.
सनबीम शिक्षण संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर दीपक मधोक ने कहा कि हर वर्षो की तरह पिछले दो दशकों से सनबीम के बच्चे परचम लहरा रहे हैं और चाहे कोई भी कंपटेटिव एग्जाम वो चाहे नीट हो या कोई अन्य उसमे सनबीम के बच्चे आगे नजर आते है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में सनबीम शिक्षण समूह से बड़ा कोई और संस्था नहीं है. सभी बच्चे 60% के उपर से पास हुए हैं और उन बच्चो में 35% बच्चे 90% के ऊपर अंक हासिल किए हैं, यह बड़ी उपलब्धि हैं.
दीपक मधोक ने आगे कहा कि कंपटीशन यूपीएससी मे 6 बच्चे आए जिसमे 4 बच्चे आईपीएस हुए है और 2 बच्चे आईएएस हुए है सनबीम भगवानपुर की 1 बच्ची आईएएस के एग्जाम में दूसरा स्थान प्राप्त की है. बोर्ड एग्जाम में सभी मेधावियों को सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, भारती मधोक, उपाध्यक्ष अमृत बर्मन, प्रतिमा गुप्ता ने बधाई दी.
नहीं रहे सुशील मोदी: बिहार के पूर्व डिप्टी CM ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, खुद दी थी कैंसर की जानकारी…
बिहार, भदैनी मिरर। जटिल बीमारी कैंसर आज भी मौका नहीं देती. पिछले महीने 3 तारीख को सुशील मोदी ने कैंसर होने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी थी. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. वह सोमवार रात अंतिम सांस ली. उनके निधन से बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हालांकि वह पिछले छह महीने से सक्रिय राजनीति से दूर थे.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे. हमेशा सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी करने वाले सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि- पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।
सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर! स्कूल पढ़ने जा रहे मासूम की ले ली जान
वाराणसी, भदैनी मिरर। सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर ने एक मासूम की जान ले ली. तिलमापुर (सारनाथ) घर से पैदल पढ़ने जा रही कक्षा 3 की छात्रा वंदना (10) को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आनन-फानन में बच्ची को लेकर स्थानीय लोग निजी अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पंडित दिन दयाल अस्पताल रेफर कर दिया. उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड दिया.
वंदना की मां भगवानी देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि उनकी बच्ची प्राथमिक विद्यालय तिलमपुर में पढ़ती थी. वह सुबह स्कूल जा रही थी तभी ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. बच्ची के मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का हवा निकालकर चक्का जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही सारनाथ प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और बड़ी मशक्कत से परिजनों को समझाकर चक्का जाम खत्म करवाया. फिलहाल मौके पर PAC के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
सुबह दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. – उदय प्रताप सिंह, सारनाथ प्रभारी निरीक्षक
मृतक बच्ची की मां भगवानी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. ट्रैक्टर चालक गुड्डू तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्रैक्टर को थाने पर खड़ा करवाकर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP LokSabha Election 2024: 13 सीटों पर 130 प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे है भाग्यविधाता, 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान…
लखनऊ, भदैनी मिरर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का मतदान आज 13 मई को हो रहा है. यूपी में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और एक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. सुबह 7 से 9 बजे दो घंटे में औसतन 11.67 फीसदी मतदान हुए है.
शाहजहांपुर (अ.जा.) – 5.94 प्रतिशत
खीरी – 12.21 प्रतिशत
धौरहरा – 13.96 प्रतिशत
सीतापुर – 14.28 प्रतिशत
हरदोई (अ.जा.) – 13.17 प्रतिशत
मिश्रिख (अ.जा.) – 12.92 प्रतिशत
उन्नाव – 11.85 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 13.15 प्रतिशत
इटावा (अ.जा.) – 7.06 प्रतिशत
कन्नौज – 14.23 प्रतिशत कानपुर – 7.84 प्रतिशत अकबरपुर – 12.16 प्रतिशत बहराइच (अ.जा.) – 14.04 प्रतिशत
विधानसभा उप चुनाव
ददरौल – 12.70 प्रतिशत
यूपी के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार चतुर्थ चरण में कुल 2,47,47,027 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन में हो रहे मतदान के लिए क्षेत्र में कुल 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता है. चतुर्थ चरण में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष. ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 2 महिला और 8 पुरुष शामिल है.
चौथे चरण के चुनाव में 26,588 मतदेय स्थल हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित किए गए है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य है. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 तथा जनपद स्तर पर 1950 टॉल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज करायी जा सकती है.
ड्रोन बताएगा काशी की विकास यात्रा, 9 मई से 12 मई तक दशाश्वमेध घाट पर होगा ड्रोन शो का आयोजन…
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा के चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र काशी में बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. काशी के विकास कार्यों को बीजेपी ड्रोन से प्रदर्शित करने की तैयारी में है. होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर लगे प्रतिबंध के बीच बीजेपी ने ड्रोन से लोगों का ध्यान आकर्षित करने और अपने कार्यों को जनता तक लाने का मन बना लिया है. ड्रोन से काशी के विकास यात्रा को दिखाने का बुधवार को पूर्वाभ्यास कर लिया गया है.
रिकार्ड मत से जिताने का है लक्ष्य
बीजेपी ने इस बार पीएम मोदी को रिकार्ड मत से जिताने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे. लंका चौराहे पर स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरु होने वाले रोड शो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक होगा. इस दौरान 30 स्वागत के पॉइंट्स बनाए गए है. पीएम के कार्यों को बताने के लिए पार्टी थल से लेकर नभ तक प्रचार करने की तैयारी कर रही है. पार्टी चर्चित दशाश्वमेध घाट पर ड्रोन शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ड्रोन शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं यह बताया जाएगा कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है. आज काशी का गुणगान चहुं ओर हो रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है.
एक हजार ड्रोन की ली जायेगी मदद
बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर ड्रोन शो में करीब एक हजार ड्रोन की मदद ली जाएगी. काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा. यह आयोजन 9 मई से 12 मई के दौरान प्रस्तावित है. गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर ड्रोन शो का अनूठा आयोजन होगा. करीब 15 मिनट तक चलने वाला यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री मोदी और जनता के बीच बने अटूट संबंधों का साक्षी बनेगा.
मल्टीपल सिक्योरिटी लेयर में PM करेंगे रोड़ शो, त्रिनेत्र से रखी जायेगी भीड़ पर नजर, रुफ टॉप पर भी रहेगी फोर्स तैनात…
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. उधर एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को टेक ओवर ले लिया है. एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बाहर से आई फोर्स को रविवार को पुलिस लाईन में ब्रीफिंग कर दी है. एसपीजी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर पीएम मोदी के डमी फ्लीट का रिहर्सल कर लिया है. उधर कार्यक्रम का सुरक्षा व्यवस्था का खांचा खींच लिया गया है. रोड़ शो के दौरान पीएम मोदी मल्टीपल सिक्योरिटी लेयर में होंगे.
चप्पे-चप्पे पर होगी नजर
पीएम मोदी के रोड़ शो में कई दिग्गज नेता होंगे. रोड़ शो के दौरान आम जनमानस को कोई असुविधा न हो इसके लिए रुट डायवर्जन की व्यवस्था होगी. पीएम मोदी की सुरक्षा अभेद्य होगी. रोड़ शो वाले रुट पर रुफ टॉप सिक्योरिटी तैनात रहेगी. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल एक-एक लोगो त्रिनेत्र से नजर रखी जायेगी. इसके आलावा पीएम मोदी के समानांतर किसी के भी चलने पर पाबंदी होगी. इसके अलावा ड्रोन सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर भी रोक होगी.
गलियों में मुस्तैदी से रहे तैनात
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीएम के रोड़ शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी गलियों में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी रस्से का इस्तेमाल करें. सख्त लहजे में अफसरों ने चेतावनी दी कि ड्यूटी प्वाइंट पर कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का उपयोग तभी करेगा जब अतिआवश्यक होगा. ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी आमजन से दुर्व्यवहार नहीं करेगा.
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन…
वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (रामनगर ) वाराणसी में पिछले 1 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को किया गया. जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग डा. एन. एस. कामिल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें. मुख्य अतिथि का स्वागत बच्चो द्वारा टीका और बैच अलंकरण द्वारा किया गया. प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने बुके प्रदान कर तथा बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
मुख्य अतिथि ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. जिसमें हंसिका व सविति द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. ओ. पी. तिवारी ने मुख्य अतिथि के जीवन का संक्षिप्त परिचय तथा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. आचार्य सीताराम चर्तुवेदी महिला महाविद्यालय की निदेशिका प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने भी मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की. तत्पश्चात विविध कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा नृत्य, राम जन्म (गीत), कत्थक शास्त्रीय नृत्य, स्केटिंग, गिटार, तबला, मातृ दिवस (नृत्य), वाद्य यंत्रों का सामूहिक प्रदर्शन, घुड़सवारी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की संचालिका डा. जयशीला पाण्डेय द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अपने आशीर्वचन दिये. विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने समस्त प्रतिभागी बच्चों व अध्यापक/अध्यापिकाओं की सराहना की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
“ईच वन-टीच वन” के तहत फिजिशियन और मरीजों और उनके तीमारदारों को किया जागरूक
लकवा लगने के साढ़े चार घंटे के भीतर पहुंचे अस्पताल तो 85 फीसदी तक मरीजों को नहीं पहुंचती क्षति
वाराणसी। इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन (आईएसए) ने मिशन ब्रेन अटैक (Mission Brain Attack) की वाराणसी से शुरुआत की है. जिसको पूरे देश में फैलाया जायेगा. जिसके तहत एसोसिएशन ने नदेसर स्थित तारांकित होटल में “ईच वन-टीच वन” प्रोग्राम किया. जिसके तहत स्ट्रोक से ठीक हुए मरीज या उनके परिजनों के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल सूर्या, सचिव डॉक्टर अरविंद शर्मा, बीएचयू के डॉक्टर विजयनाथ मिश्र, डॉक्टर अभिषेक पाठक, डॉक्टर अविनाश चंद्र सिंह ने वार्ता कर लोगों को जागरूक करने की बात कही. डॉक्टर निर्मल सूर्या ने कहा कि “यदि एक व्यक्ति किसी एक व्यक्ति” को जागरूक करना शुरु कर दे तो काफी हद तक सहायता मिल सकती है.
देश में मात्र 3500 न्यूरोलॉजिस्ट है, ऐसे में जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है.
फिजीशन को दे रहे है ट्रेनिंग
डॉक्टर निर्मल सूर्या ने कहा कि हम फिजिशन को भी ट्रेनिंग दे रहे है. स्ट्रोक में इलाज के प्रोटोकॉल को बता रहे है. उन्होंने कहा कि यदि लकवा का मरीज अटैक होने के साढ़े चार घंटे के भीतर ऐसे सेंटर पर पहुंच जाता है, जहां सीटी स्कैन की सुविधा है और स्कैन से हम दिमाग के प्रभावित क्षेत्र का पता करके खून पतला करने के इंजेक्शन दे देते है तो 85 फीसदी तक हम मरीज को प्रभावित होने से बचा लेते है. यदि मरीज दूर- दराज गावों में है या सोते समय ही लकवा मार दिया जिसको पता ही नहीं चला और 24 घंटे के भीतर आता है तो “रिहैबिलिटेशन” से उसके प्रभावित अंग को सुधार किया जाता है.
डॉक्टर निर्मल सूर्या ने कहा कि भारत में विश्व के अपेक्षा 10 साल पहले लकवा आता है. यही कारण है कि अब युवाओं को भी लकवा लगने लगा है.
लकवा में सतर्क रहने की जरूरत
डॉक्टर निर्मल सूर्या ने कहा कि स्ट्रोक के पीछे तीन मुख्य वजह है. ब्लड प्रेशर, शुगर और केलोस्ट्राल. यदि आपके बुजुर्गों को स्ट्रोक आए हुए है और आपको भी ब्लड प्रेशर, शुगर और केलोस्ट्राल है तो सतर्क रहने की जरूरत है. इसके लिए आपको वजन कम रखने है, कैलोस्ट्रोल पर कंट्रोल रखना है और अल्कोहल और तंबाकू छोड़ने होंगे. उन्होंने कहा कि इस समय 1 मिनट में 3 मरीज को लकवा लग रहा है. इस समय लकवा मौत की तीसरी बड़ी वजह है.
इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि “मिशन ब्रेन अटैक” के तहत वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गेनाइजेशन के साथ भी कोलैबोरेशन करने करेंगे. हमारा मकसद है कि जल्द से जल्द मरीज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान योजना के तहत खून पतला करने वाली दवाई फ्री मिलती है, लेकिन 1 प्रतिशत लोग ही इसका लाभ उठा पा रहे है. क्योंकि जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि हम पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलकर अवेयरनेस और ज्यादा बढ़ाने का अनुरोध किया था.
उन्होंने कहा कि शहर की अपेक्षा गांव के लकवा के मरीज का इलाज इसलिए जटिल है कि पहले वह पहचान नहीं पाते और जब पहचाने है तो अस्पताल पहुंचने में लेट हो जाता है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में जहां- जहां कोविड के समय सीटी स्कैन मशीन लग गई है वहां के फिजिशियन को हम ट्रेनिंग देंगे.
ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत…
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर कोइरीपुर मोड़ से चंद कदम पहले खुशियालीपुर गांव के समीप वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सक ने एक पुलिसकर्मी को मृतक घोषित पर दिया. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर होने से उसे काजी सराय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है. उधर पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को शिवपुर मर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचना दे दी है.
जानकारी के अनुसार कपसेठी थाने पर तैनात 2016 बैच के सिपाही देवीलाल यादव (29) और हेड कांस्टेबल मनन कुमार रविवार को सुबह 7: 30 बजे वीआईपी ड्यूटी करने के लिए अपनी बाईक से बाबतपुर जा रहे थे. खुशियालीपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. मृतक सिपाही प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम सरार बरौत का निवासी है, उसको तीन माह का पुत्र और ढाई साल की एक पुत्री है. सूचना मिलते ही पत्नी लक्ष्मी देवी बदहवास हो गयी और परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से बड़ागांव और कपसेठी थाने के पुलिसकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया. पुलिस टक्कर मारने वाले चार पहिया वाहन की तलाश में जुटी है.