15
बिहार, भदैनी मिरर। जटिल बीमारी कैंसर आज भी मौका नहीं देती. पिछले महीने 3 तारीख को सुशील मोदी ने कैंसर होने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी थी. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. वह सोमवार रात अंतिम सांस ली. उनके निधन से बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हालांकि वह पिछले छह महीने से सक्रिय राजनीति से दूर थे.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad7.jpg)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे. हमेशा सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी करने वाले सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि- पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)