latest News
जनता दर्शन में CM योगी का निर्देश: भू-माफियाओं और अपराधियों पर हो कठोर कार्रवाई, किया आश्वस्त- पैसे के आभाव नहीं रुकेगा इलाज
गोरखपुर, भदैनी मिरर। वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मिले. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. इत्मीनान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए. पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए.
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सबकी समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं. समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, घबराइए मत. सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी.
भू-माफियाओं पर हो कार्रवाई
अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किए जाए. उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं.
पैसे के अभाव में न रुके इलाज
जनता दर्शन में हर बार की तरह कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्चस्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. इस दौरान यह निर्देश भी दिया कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए. साथ ही जो पात्र लोग किन्हीं कारणों से वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। …वो रातभर ड्यूटी पर थे, तो हमने सुरक्षित दीपावली मनाई. छोटी से लेकर बड़ी सूचना पर अग्निशमन यंत्र के साथ दौड़ जाने वाले फायर ऑफिसर से लेकर जवानों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना दर्ज निभाया. पटाखों के लगने वाले अस्थाई दुकानों ले लेकर कंट्रोल रूम तक पैनी नजर रखी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) आनन्द सिंह राजपूत हर सूचना पर टीमें रवाना करते रहे.
सीएफओ ने बताया कि दीपावली के दिन कुल 30 फायर कॉल और 1 रेस्क्यू कॉल प्राप्त हुआ था. हमारी प्राथमिकता थी कि हर सूचना पर जवान और अफसर पहुंचे और जनहानि और अग्नि में होने वाले नुकसान कम से कम हो. बताया कि फायर स्टेशन चेतगंज में 14 फायर कॉल प्राप्त हुए, जिसमें फायर सर्विस विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया.
वहीं, फायर स्टेशन भेलूपुर में 14 फायर कॉल प्राप्त हुए जिसमें से 2 फायर कॉल मध्यम श्रेणी के थे, जिनमें 2 फायर वाहन आग बुझाने हेतु भेजने पड़े.
इसी क्रम में पिंडरा फायर स्टेशन में 1 फायर कॉल तथा 1 रेस्क्यू कॉल प्राप्त हुआ और कोतवाली फायर स्टेशन में भी 1 फायर कॉल प्राप्त हुआ. बताया कि अग्निशमन विभाग के बहादुर कर्मियों ने तत्परता से टर्न आउट कर आग पर काबू पाया और कोई जन हानि नहीं होने दी. फायर सर्विस के कर्मी हमेशा की तरह दीपावली के दिन पूरी रात अग्निकांडों पर तत्परता से पहुंच कर आग बुझाते रहे जिस कारण इस वर्ष भी वाराणसी में जन मानस सुरक्षित दीपावली का त्यौहार मना सके.
UP: जुआ खेलने से मना करने पर अराजकतत्वों ने पुलिस को पीटा, पुलिस ने पढ़ाया पाठ तो हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी, SSP बोले- होगी कठोर कार्रवाई
बरेली। जुआ खेलने से मना करने पर शराब के नशे में दबंगों ने बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को डंडों से पीटा है, एक पुलिसकर्मी मंदिर में खुद को बंदकर बचाया. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीओ और प्रेमनगर थानेदार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. घायल एक दरोगा और एक सिपाही मनीष को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं सहित 7 सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे. वहां पर 30-40 लोगों की भीड़ थी. दरोगा ने भीड़ होने का कारण पूछा और उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा. दर्ज एफआईआर के मुताबिक दरोगा के विरोध करने पर धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार ने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी.
9 प्रमुख लोग हुए गिरफ्तार
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में शामिल 9 प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें धीरज, विपिन, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार और अशोक वर्मा गिरफ्तार है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कठोर पुलिस का पाठ पढ़ाकर इनको जेल भेजा गया है. ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, बरेली पुलिस की ओर से स्पष्ट संदेश है कि जो भी अराजकता फैलाएगा उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय में भी उचित पैरवी कर साक्ष्य संकलन और विवेचना के आधार पर सजा करवाई जाएगी. एसएसपी ने कहा कि इस घटना में जिन भी पुलिसकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए अराजकतत्वों को कंट्रोल करने का प्रयास किया उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
उधर गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगते रहे, और कहते रहे साहब गलती हो गई है माफ कर दें.
जमीन के विवाद में किशोर का सर काटकर मर्डर, इकलौते बेटे की हत्या से मां-बाप बेसुध, DM-SP घटनास्थल पर मौजूद
जौनपुर। जमीन के विवाद में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय किशोर की तलवार से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई है. किशोर का सर को धड़ से अलग कर दिया गया है. त्यौहार के मौसम में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसपी ने आरोपियों के गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है.
मिली खबर के अनुसार जनपद मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीन के विवाद की रंजिश को लेकर किशोर युवक अनुराग यादव उम्र 17 वर्ष की आज 30 अक्टूबर की सुबह दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो बाद में खूनी जंग का स्वरूप ले ली और हत्यारे ने तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार है. अनुराग का सर धड़ से अलग गिरते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया. जिस किशोर की हत्या की गई है वह अनुराग उर्फ छोटू अपने मा-बाप का इकलौता पुत्र था. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है.
जौनपुर में जमीन विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से हत्या, मुख्य आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के कबीरूद्दीनपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद को लेकर हुए इस विवाद में अनुराग की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
मौके पर पुलिस अधिकारी, जिनमें एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, सीओ केराकत और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शामिल हैं, जांच-पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस ने अनुराग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी अचानक हत्या ने परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया है।
जमीनी विवाद में तलवार से हमला, हत्या का मुख्य आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग यादव बुधवार सुबह घर के बाहर था, जब पड़ोसी ने आकर उस पर तलवार से हमला कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर ये विवाद पिछले 40 साल से दोनों परिवारों में चला आ रहा था, जो अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर टीमें गठित कर दी गई हैं।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना
इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, और कानून व्यवस्था लचर स्थिति में है। उन्होंने इसे सरकार की निष्क्रियता का परिणाम बताया और अपराधियों को बल मिलने की बात कही।
जांच समिति गठित, मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश
इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 40 साल से इन लोगों का जमीन का विवाद चल रहा था। यह मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है। जमीन को लेकर हत्या हुई है जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच भी कराई जाएगी। इसकी जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है। तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसके के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी, 27 अक्टूबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट रोड स्थित हरहुआ क्षेत्र के काजीसराय में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
पूजा-अर्चना के साथ किया समर्पण
जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट द्वारा स्थापित इस प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और इसे काशीवासियों के लिए आस्था के प्रतीक के रूप में समर्पित किया।
राजस्थान के कारीगरों का शिल्प कौशल
इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के कारीगरों ने दो साल की मेहनत से किया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रतिमा को आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताते हुए काशीवासियों के प्रति समर्पित किया।
1 नवंबर को धूमधाम से मनेगा 5244वां गोवर्धन पूजनोत्सव, हथुआ मार्केट से निकलेगी विशाल शोभायात्रा
वाराणसी, भदैनी मिरर। गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव (गप्पू) द्वारा बुधवार को पराड़कर स्मृति भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 1 नवम्बर को 5244वां गोवर्धन पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. हथुआ मार्केट, चेतगंज से शाम 5 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गोवर्धन धाम पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित होगी.
गोवर्धन धाम में बने भव्य मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और साथ ही “गोवर्धन श्री” सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव होंगे, जबकि राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
समाज के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं का होगा सम्मान
इस अवसर पर समिति द्वारा समाज में विशेष योगदान देने वाले 10 लोगों को ‘गोवर्धन श्री’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. शोभायात्रा का मार्ग रामकटोरा, कबीरचौरा, मैदागिन, मछोदरी, मुकीमगंज, भैसासुर घाट होते हुए गोवर्धन धाम तक जाएगा। इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार लगाए जाएंगे और महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा तथा स्थानीय यादव बंधुओं द्वारा जलपान व अंगवस्त्र सम्मान की व्यवस्था की गई है.
विशेष झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष की शोभायात्रा में मथुरा, वृंदावन, छत्तीसगढ़, प्रयागराज, और झारखंड की विशेष झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. पत्रकार वार्ता में प्रकाश यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, जय प्रकाश यादव, शिवबचन यादव, जितेंद्र यादव, भोला यादव, विजय यादव, मदन यादव, विनीत यादव और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे
UP: भदोही में कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी से सटे जनपद भदोही में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की है. जाते- जाते बदमाशों ने उनके कार के पहिए में भी गोली दाग दी. सूचना मिलते ही भदोही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है, जिले में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार भदोही कोतवली के पास अमिलौरी गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) भदोही स्थित इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं. वह रोज भी भांति सोमवार को कॉलेज जा रहे थे. वह घर से निकलकर करीब 700 मीटर दूर बसवानपुर गांव पहुंचे ही थे कि सामने से दो बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया. जैसे ही वह कार का शीशा नीचे किए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी. घटना के समय उनका 20 वर्ष पुराना चालक संतोष सिंह साथ था.
दिनदहाड़े हुई घटना ने बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसले को उजागर किया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. उनके शव को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में रखा गया है. एसपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है. सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतापपुर (मिर्जामुराद) नहर के पास खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. वहीं, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार युवक की उम्र 24 वर्ष बताई गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की हत्या धारदार हथियार से गले पर मारकर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस ने आसपास के थानों और अन्य जनपदों के थानों से किसी गुमशुदगी का पता लगा रही है. युवक का शव भुवालपुर माइनर के समीप मिला है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक काले रंग की जींस और ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. उसकी हल्की दाढ़ी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सर्विलांस की मदद भी ले रही है. पुलिस के मुताबिक युवक के कान में इयरफोन मिला है, जबकि उसका फोन गायब है. जेब से 200 रुपए भी मिले है.