Home वाराणसी वाराणसी: इक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार पर दबंगों ने किया हमला, डीसीपी के आदेश पर पहुंचे सलाखों के पीछे

वाराणसी: इक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार पर दबंगों ने किया हमला, डीसीपी के आदेश पर पहुंचे सलाखों के पीछे

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार की रात इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुजीत पटेल पर हमला करने वाले शनिवार को सलाखों के पीछे पहुंच गए. पहले लक्सा इंस्पेक्टर दयाराम आरोपियों पर ही दया दिखाते रहे, लेकिन शनिवार सुबह जैसे ही डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने जैसे ही घटना की गंभीरता को समझा उन्होंने लक्सा थानेदार को फटकारा. डीसीपी की नाराजगी के बाद थानेदार हरकत में आए और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए.

Ad Image
Ad Image

पूरी घटना पर डाले एक नजर

Ad Image
Ad Image

लक्सा के रामकुंड निवासी इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सुजीत पटेल के चाचा दिलीप पटेल से क्षेत्र के दबंग अवधेश पटेल उर्फ मल्लू और शीनू उर्फ उन्ना गाली-गलौज कर रहे थे. यह देखकर पत्रकार सुजीत पटेल ने मना किया तो दोनों मनबढ़ हमलावर हो गए. विवाद बढ़ता देख सुजीत के परिजन बीच बचाव करने पहुंचे. इसी बीच दोनों बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया. इस दौरान मनबढ़ों ने लूट भी कारित किया. जब परिजनों ने भी विरोध किया तो मनबढ़ों ने अगली बार जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

दबाने की कोशिश करती रही पुलिस

Ad Image
Ad Image

घटना के तुरंत बाद सुजीत पटेल लक्सा थाने पहुंचे. उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई तो पहले पुलिस टरकाती रही. मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को लगी तो वह लक्सा थाने पहुंचे. एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक से बात की, आनन-फानन में सुजीत पटेल की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति करने आरोपियों के घर पहुंची लेकिन गिरफ्तारी नहीं कर सकी. इसको लेकर जिले के पत्रकार अपना आक्रोश सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहे. कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अफसरों को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की.

Ad Image

डीसीपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

मनबढ़ों के बारे में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल को जैसे ही जानकारी हुई शनिवार सुबह लक्सा थानेदार से घटना की जानकारी ली. गिरफ्तारी न हो पाने पर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद लक्सा पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. दोनों आरोपी के विरूद्ध गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी हुई और वह सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए. अब पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी पूर्व में गंभीर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है.

Social Share

You may also like

Leave a Comment