वाराणसी। एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी के जूनियर छात्रों द्वारा 18वें डीपीटी एवं एवं 5वें बीपीटी छात्रों का विदाई समारोह सांदिश्य 2024 का आयोजन किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित, उपप्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल एवं फैकल्टी की उपस्थति में मुख्य अतिथि प्रो अभिमन्यु सिंह, विभागाध्यक्ष फिज़िकल एजुकेशन बीएचयू, विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी, काशी विद्यापीठ अरिंदहम श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारम्भ किया. छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए सीनियर छात्रों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किए.। गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पुराने छात्रों को उनके शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी और फिजियोंथेरेपी की आवश्यकता, अस्थि रोगों के अतरिक्त स्पोर्ट्स मेडिसन, न्यूरो, कार्डियक, कैंसर, गाइनेक्लॉजी, आदि क्षेत्रों में बेहतर रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराया और स्पेशियलाइज्ड उच्च शिक्षा जैसे एमपीटी आदि करने के लिए प्रेरित किया।
20