Home अपराध रामनगर पुलिस ने बंद मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया अरेस्ट, चोरी गए 4 लाख के गहने बरामद

रामनगर पुलिस ने बंद मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया अरेस्ट, चोरी गए 4 लाख के गहने बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 2 चोर सहित 1 नाबालिग को रामनगर पुलिस ने एसओजी टीम काशी जोन के सहयोग से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 4 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में दो स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया है. घटना का खुलासा एसीपी कोतवाली डॉक्टर ईशान सोनी ने थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि रामनगर थाने में 4 दिसंबर और 9 सितंबर को बंद मकान में चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दोनों मकानों से चोरों ने गहने और नगदी की चोरी की थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी जिसके सहयोग में काशी जोन के एसओजी टीम को लगाया गया था. मुखबिर और सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार गुप्ता निवासी मच्छरहट्टा वार्ड (रामनगर), शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान निवासी गोलाघाट (रामनगर) के अलावा एक बाल अपचारी को बन्दरगाह जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान शातिर है. इसके विरुद्ध रामनगर के अलावा थाना लोहता और जौनपुर के थाना कोतवाली में भी प्राथमिकी दर्ज है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment