Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

by Bhadaini Mirror
0 comments

1. युवती के घर पहुंचकर गाली गलौज करने वाले युवक पर केस

रेलवे कॉलोनी की युवती ने रानीपुर निवासी हिमांशु चौरसिया के खिलाफ गाली-गलौज और अश्लील टिप्पणी करने का मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि हिमांशु ने 16 नवंबर को घर के बाहर गाली दी और फिर 4 अन्य लड़कों के साथ आकर उसी दिन दुबारा गाली-गलौज की।

2. बैंक निकली डी. फार्मा की छात्रा नहीं पहुंची घर

19 वर्षीय डी. फार्मा की छात्रा 4 नवंबर से लापता है। एडीसीपी महिला अपराध के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने किडनैपिंग और अन्य धाराओं में पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। छात्रा के लापता होने से उसके परिवार में तनाव बढ़ गया है।

3. महिला का रिश्तेदार बनकर ससुराल पहुंचे युवक ने गाली गलौज की

भेलूपुर क्षेत्र में एक युवक विमलेश कुमार पटेल ने अपनी पत्नी के रिश्तेदार बनकर एक परिवार के घर घुसने की कोशिश की। जब परिवार ने पूछताछ की, तो पता चला कि वह पत्नी का दोस्त था। विरोध करने पर युवक ने गाली-गलौज की, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

4. वृद्ध महिला ने ताला तोड़कर मकान मालिक पर चोरी का लगाया आरोप

नगवा की 75 वर्षीय अन्नपूर्णा चक्रवर्ती ने मकान मालिक रामाधार सिंह पर चोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मकान मालिक ने अपने साथियों के साथ उनके कमरे का ताला तोड़कर सोने की चूड़ियां, कान की बालियां, चेन, बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया।

5. चोरी की ऑटो संग चोर गिरफ्तार

आदमपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी की गई ऑटो के साथ निरंजन चौरसिया उर्फ शनि को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसने 27 नवंबर को ऑटो चोरी किया था, और पुलिस ने उसे पकड़कर ऑटो बरामद कर लिया।

6. शादी के घर में टेंट लगाने पहुंचे युवक ने चुराई अंगूठी, गिरफ्तार

मिर्जामुराद पुलिस ने शादी के घर से सोने की दो अंगूठियां चोरी करने के आरोप में नितेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 2 दिसंबर को शादी के कार्यक्रम के दौरान अंगूठी चुराई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंगूठियां बरामद कीं।

7. सिंधौरा थाने में राम जानकी मंदिर का उद्घाटन

सिंधौरा पुलिस थाने में आमजन के सहयोग से राम जानकी मंदिर का निर्माण किया गया। डीसीपी प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल की मौजूदगी में मंदिर का उद्घाटन हुआ। इस मंदिर का निर्माण थाना प्रभारी निकिता सिंह की पहल पर हुआ है।

8. बीएचयू हॉस्टल में छात्र की सहपाठियों ने पिटाई की

बीएचयू के संस्कृत शास्त्री के तृतीय वर्ष के छात्र श्रीनाथ त्रिपाठी को हॉस्टल में उसके सहपाठियों ने पीटा। आरोप है कि शिखर त्रिपाठी और अवनिश ने पहले उसे बुरी तरह से पीटा, फिर अन्य छात्रों के साथ मिलकर फिर से पिटाई की। छात्र ने इस मामले की सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी है।

9. डीजे बंद करने को लेकर मारपीट, युवक का सिर फटा

भगवानपुर में एक शादी में डीजे की आवाज बंद करने को लेकर मारपीट हुई। सतीश राजभर ने डीजे बंद करने का विरोध किया, जिसके बाद विपिन सोनकर और उसके साथियों ने मिलकर सतीश की बुरी तरह पिटाई की। सतीश का सिर फट गया, और उसे 7 टांके लगे।

10, मेरी जिंदगी भर के लिए संग छुड़वा दीजिए, मुझे मारता- पीटता और ब्लैकमेल करता है

ईश्वरगंगी की युवती ने अपने दोस्त शुभम चौधरी के खिलाफ जैतपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया कि शुभम उसे ब्लैकमेल करता है और पैसों की मांग करता है। युवती ने ₹25,000 देकर उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन शुभम ने धमकी दी और युवती के घर जाकर उसके भाइयों की पिटाई भी की।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment