केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ठेकेदारों की लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोकसभा में गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुई खामियों का हवाला देते हुए कहा कि दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 150 से अधिक मौतें हुईं, जिनमें से दौसा में 50 से ज्यादा लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा और कम समय में बनने वाला था, लेकिन कुछ ठेकेदारों की लापरवाही के कारण निर्माण में कमी पाई गई।
गडकरी ने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर वे अपना काम ठीक से नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिनमें छह महीने तक नए टेंडर न भरने और अधिकारियों का सस्पेंशन शामिल होगा। उन्होंने कहा, “हम ठेकेदारों को बिल्कुल भी बख्शेंगे नहीं। अगर वे काम नहीं करेंगे तो उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल देंगे।” गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर भी चिंता जताई, जिसमें 1.68 लाख लोग मारे गए, जिनमें 60 प्रतिशत युवा थे।