19
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान 32 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जिनका विवाह दस साल पहले हुआ था और उनके चार बच्चे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि महिला ने आत्महत्या की है और इसके पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।