Home वाराणसी वाराणसी-रोहतक के बीच जल्द ही चलेगी महामना एक्सप्रेस, जानें शेड्यूल

वाराणसी-रोहतक के बीच जल्द ही चलेगी महामना एक्सप्रेस, जानें शेड्यूल

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक तक चलेगी। इस सेवा का विस्तार 17 जनवरी से शुरू होगा। पहले नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन में अब 16 की जगह 21 बोगियां होंगी। इनमें सामान्य, स्लीपर, और वातानुकूलित कोच शामिल होंगे।

Ad Image
Ad Image

विस्तार की जानकारी दी डीआरएम ने

नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया गया। श्रद्धालुओं के आराम के लिए हैंगिंग एरिया तैयार किया जा रहा है, जबकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Ad Image

सुरक्षा और प्रबंधन पर खास जोर

Ad Image

डीआरएम ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जहां जीआरपी जवान तैनात रहेंगे। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 450 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जिनमें से 150 वाराणसी कैंट स्टेशन पर रहेंगे। उच्च क्षमता वाले कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी की जा रही है।

Ad Image
Ad Image

यात्री सुविधाओं की समीक्षा

डीआरएम ने कैंट स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार और होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी राय ली और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एनआरएमयू की रिंकी सिंह ने डीआरएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बैठक में एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment