वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक तक चलेगी। इस सेवा का विस्तार 17 जनवरी से शुरू होगा। पहले नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन में अब 16 की जगह 21 बोगियां होंगी। इनमें सामान्य, स्लीपर, और वातानुकूलित कोच शामिल होंगे।
विस्तार की जानकारी दी डीआरएम ने
नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया गया। श्रद्धालुओं के आराम के लिए हैंगिंग एरिया तैयार किया जा रहा है, जबकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुरक्षा और प्रबंधन पर खास जोर
डीआरएम ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जहां जीआरपी जवान तैनात रहेंगे। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 450 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जिनमें से 150 वाराणसी कैंट स्टेशन पर रहेंगे। उच्च क्षमता वाले कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
यात्री सुविधाओं की समीक्षा
डीआरएम ने कैंट स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार और होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी राय ली और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एनआरएमयू की रिंकी सिंह ने डीआरएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बैठक में एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।