Movie prime
Ad

लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर: टारगेट पर रखता था साइकल, 24 साइकिलें बरामद

Ad

 
लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर: टारगेट पर रखता था साइकल, 24 साइकिलें बरामद
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने एक अनोखा चोर पकड़ा है. जो घर- दुकान या बाइक नहीं बल्कि साइकल को अपना टारगेट बनाता था. बीएचयू कैंपस में रेंजर साइकल बेचते वक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा तो, उसकी निशानदेही पर चोरी की 24 साइकिलें बरामद हुई है. बीएचयू अस्पताल और लंका के आसपास से लगातार हो रही साइकल चोरियों से पुलिस परेशान थी. घटना का खुलासा लंका थाने में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र और इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने किया.

Ad
Ad
लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर: टारगेट पर रखता था साइकल, 24 साइकिलें बरामद

एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने बताया कि इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पास एक लड़का रेंजर साइकिल लिए खड़ा है और आने-जाने वाले लोगों से मोलभाव कर रहा है. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने पूछताछ की गयी तो वह साइकिल चोरी की निकली. आरोपी की पहचान पवनी कला (मेहनगर) आजमगढ़ निवासी प्रिंस सिंह के रुप में हुई है.

Ad
Ad

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंका क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहता है. अक्सर बीएचयू परिसर में आते-जाते लालच में पड़कर साइकिलें चुराकर औने-पौने दाम पर बेच देता है. वह अपने शौक पूरे करने के लिए बीएचयू व आसपास के क्षेत्रों से साइकिलें आसानी से उठा लेता था, क्योंकि साइकिल पर किसी को ज्यादा शक भी नहीं होता और ग्राहक ढूंढकर उन्हे बेच देता था. गिरफ्तारी करने वाली टीम में बीएचयू चौकी प्रभारी के सहयोग में कांस्टेबल राकेश कुमार, प्रमोद कुमार द्वितीय, सूरज सिंह, अमित कुमार शुक्ला, कृष्णकान्त पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, आशीष कुमार तिवारी और हृदय कुमार शामिल रहे.

Ad
Ad

Ad