Home वाराणसी लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर: टारगेट पर रखता था साइकल, 24 साइकिलें बरामद

लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर: टारगेट पर रखता था साइकल, 24 साइकिलें बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने एक अनोखा चोर पकड़ा है. जो घर- दुकान या बाइक नहीं बल्कि साइकल को अपना टारगेट बनाता था. बीएचयू कैंपस में रेंजर साइकल बेचते वक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा तो, उसकी निशानदेही पर चोरी की 24 साइकिलें बरामद हुई है. बीएचयू अस्पताल और लंका के आसपास से लगातार हो रही साइकल चोरियों से पुलिस परेशान थी. घटना का खुलासा लंका थाने में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र और इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने किया.

Ad Image
Ad Image

एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने बताया कि इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पास एक लड़का रेंजर साइकिल लिए खड़ा है और आने-जाने वाले लोगों से मोलभाव कर रहा है. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने पूछताछ की गयी तो वह साइकिल चोरी की निकली. आरोपी की पहचान पवनी कला (मेहनगर) आजमगढ़ निवासी प्रिंस सिंह के रुप में हुई है.

Ad Image
Ad Image

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंका क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहता है. अक्सर बीएचयू परिसर में आते-जाते लालच में पड़कर साइकिलें चुराकर औने-पौने दाम पर बेच देता है. वह अपने शौक पूरे करने के लिए बीएचयू व आसपास के क्षेत्रों से साइकिलें आसानी से उठा लेता था, क्योंकि साइकिल पर किसी को ज्यादा शक भी नहीं होता और ग्राहक ढूंढकर उन्हे बेच देता था. गिरफ्तारी करने वाली टीम में बीएचयू चौकी प्रभारी के सहयोग में कांस्टेबल राकेश कुमार, प्रमोद कुमार द्वितीय, सूरज सिंह, अमित कुमार शुक्ला, कृष्णकान्त पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, आशीष कुमार तिवारी और हृदय कुमार शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment