Home अपराध मदद के बहाने दुष्कर्म करने वाला आरोपी मजदूर अरेस्ट, छेड़खानी में तीन अन्य भी गए जेल, बिहार के है सभी आरोपी

मदद के बहाने दुष्कर्म करने वाला आरोपी मजदूर अरेस्ट, छेड़खानी में तीन अन्य भी गए जेल, बिहार के है सभी आरोपी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। परिजनों की डांट से नाराज होकर शिवपुर अपने घर से निकली युवती संग मदद के बहाने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म करने और उसके बाद कमरे पर पहुंचे अन्य तीन द्वारा छेड़खानी करने के आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने अरेस्ट कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी में बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी मजदूर कल्लू बिंद मुख्य आरोपी है, जबकि तीन अन्य बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी पप्पू कुमार, भीखमपुरा (भभुआ) बिहार निवासी अशोक और खदौली (रोहतास) बिहार निवासी इन्दल कुमार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार शिवपुर की युवती परिजनों की डांट से नाराज होकर सोमवार को घर से निकल गई थी. वह मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंची. देर शाम को उसकी मुलाकात मजदूर कल्लू से हुई. युवती ने कल्लू से कहा कि वह उसे घर पहुंचा दे. इस पर कल्लू ने युवती को झांसा दिया कि वह उसके पास में ही घर चलें, जहां मां और बहन हैं. वह महिलाओं के साथ सो जाएगी. मगर, कल्लू अपने घर न ले जाकर सीधे जगतगंज में पप्पू के कमरे पर युवती को ले गया, जहां पहले से पप्पू, इंदल और अशोक थे. एक कमरे में कल्लू और युवती और दूसरे कमरे में तीनों दोस्त सो गए.

Ad Image
Ad Image

आरोप है कि इस बीच रात 11 बजे के बाद युवती से दुष्कर्म के बाद कल्लू फरार हो गया. वहीं, तीनों दोस्त भी युवती के कमरे में घुस गए. युवती का आरोप है कि तीनों ने छेड़खानी की. शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मंगलवार शाम मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment