Home Uncategorized PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी भावुक श्रद्धांजलि, प्रियंका ने लिखा – राजनीति में मनमोहन जैसा कोई नहीं

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी भावुक श्रद्धांजलि, प्रियंका ने लिखा – राजनीति में मनमोहन जैसा कोई नहीं

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की आधिकारिक घोषणा एम्स दिल्ली ने प्रेस नोट जारी कर की गई. गुरुवार की रात उन्हें समस्या होने पर एम्स के इमरजेंसी वार्ड 2 में लाया गया. देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी पहुंची. एम्स में भर्ती के दौरान पीएम मोदी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के परिजनों से लेकर चिकित्सकों से वार्ता की.

Ad Image
Ad Image

एम्स अस्पताल दिल्ली की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि वह गुरुवार रात 9:51 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें उम्र की समस्या से जुड़ी समस्या थी. अचानक उनकी बेहोशी के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. बता दें, देश के महान अर्थशास्त्री के रुप में उन्हें याद किया जाता है.

Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि –
भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

वहीं, कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने अपने एक्स ( पहले ट्विटर) पर लिखा- राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं।
उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी और वे हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो इस देश से सच्चा प्यार करते हैं, क्योंकि वे अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहे।
वे वास्तव में समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और अंत तक साहसी रहे। राजनीति की कठिन दुनिया में एक अद्वितीय गरिमामय और सज्जन व्यक्ति।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment