वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार आज भी नगर निगम के सभी जोनों में गृहकर वसूली के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। बुधवार को 1801 लोगों ने कैम्प के माध्यम से रु सात लाख से अधिक का गृहकर जमा किया गया।
सभी जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में लगाये इस कैम्प में भेलूपुर जोन में 24 भवन स्वामियों ने कुल रु 2.44 लाख, वरूणापार जोन में 75 भवन स्वामियों ने रु0 1.37 लाख, आदमपुर जोन में 28 भवन स्वामियों ने रु0 1.07 लाख, सारनाथ जोन में 10 भवन स्वामियों ने रु 73 हजार, रामनगर जोन में 28 भवन स्वामियों ने रु0 1.07 लाख तथा कोतवाली जोन में 15 भवन स्वामियों ने रु 74 हजार गृहकर जमा किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा प्रतिदिन सभ्ज्ञी जोन में, अर्पाटमेन्टस में गृहकर वसूली हेतु कैम्प का आयोजन किया जाय तथा जिस क्षेत्रों में कैम्प लगना है उन क्षेत्रों में वृीद रूप से प्रचार प्रसार कराया जाय।