Home वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम में साल के अंतिम दिन ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, साल के पहले दिन होंगे बाबा के झांकी दर्शन…

श्री काशी विश्वनाथ धाम में साल के अंतिम दिन ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, साल के पहले दिन होंगे बाबा के झांकी दर्शन…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर । साल के अंतिम दिन ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. वर्ष के पहले दिन पहले जनवरी पर होने वाली श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे, वहीं मंदिर में स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, सभी दर्शनार्थियों को झांकी दर्शन के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा. यह आदेश मंडल आयुक्त कौशलराज शर्मा ने दी है.

Ad Image
Ad Image

अधिकारियों को मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी वीआईपी आएंगे उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा, वहीं दिव्यांगजनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी. बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे. श्री काशी विश्वनाथ धाम में होने वाले भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन की व्यवस्था को बंद रखने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा है सभी प्रवेश वाले मार्गों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयारी समय पूर्व कर ली जाए. मंडलायुक्त ने इस दौरान मेडिकल टीम को तैनात करने के लिए कहा.

Ad Image
Ad Image

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो दर्शनार्थी मैदागिन की ओर से गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे वह गर्भ गृह के उत्तरी द्वार पर दर्शन करेंगे, गंगा द्वारा से आने वाले दर्शनार्थी गर्भ गृह के पूर्वी गेट पर सरस्वती फाटक गेट नंबर 2 से आने वाले गर्भगृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढी राज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से दर्शन करने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था बैरिकेडिंग पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम आदि की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने सभी अधिकारियों को वाहन गेट नंबर 4 तक न लाने का निर्देश दिया, वहीं गोदौलिया और गंगा घाट मैदागिन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर दर्शनार्थियों की भीड़ को कतारबद्ध करने का निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिया है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment