वाराणसी, भदैनी मिरर। बहादुरपुर गांव (रामनगर) प्राथमिक विद्यालय के पास 8 साल की मासूम बच्ची का बंद बोरे में शव मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह मौजूद रहे.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की. पूरे घटना की जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पुलिस की सर्विलांस, कमांड सेंटर, जोन की एसओजी और रामनगर थाने की टीमें गठित कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुट गई है.
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने घटना में लापरवाही बरतने पर सूजाबाद चौकी इंचार्ज उमेश राय को निलंबित कर दिया है. मासूम बच्ची से संबंधित सूर्यास्त बाद की सूचना के बाद भी किसी भी स्तर पर सम्यक प्रयास न करने और उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के आरोप में दरोगा उमेश राय के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
बता दें, बच्ची मंगलवार शाम घर से सामान लेने के लिए निकली थी जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. बच्ची का शव बुधवार सुबह बहादुरपुर के प्राइमरी स्कूल के परिसर में बोरी में बंद पाया गया. शव की हालत बेहद दर्दनाक थी. बच्ची के हाथ-पैर बंधे हुए थे.
बुधवार सुबह स्कूल के प्रिंसिपल जब परिसर में पहुंचे तो उन्होंने बोरी में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
परिवार ने पूरी रात बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली. बच्ची का शव मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.