उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर बदल गए हैं। 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, 22 और 23 जनवरी को पूर्वी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले दिनों की तुलना में ठंड में कमी महसूस की गई है और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही, पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है। मंगलवार को जिन जिलों में घना कोहरा रहेगा, उनमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच और आसपास के इलाके शामिल हैं।
तापमान और कोहरे का असर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने के बावजूद कोहरे में कमी आने से लखनऊ में विकिरणीय ऊष्मन बढ़ गया। इस कारण सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 26.6°C दर्ज किया गया, जो 2021 के बाद जनवरी का सबसे गर्म दिन बन गया। 23 जनवरी तक इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, 24 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद कोहरे में वृद्धि और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।