वाराणसी, भदैनी मिरर। स्टूडेंट्स पार्लियामेंट ने बुधवार को एक बार फिर प्रदर्शन बुलाया है. हाथ में पोस्टर बैनर लेकर आईआईटी के छात्र आरोपियों की गिरफ्तारी और पहचान न होने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए है. पोस्टर के माध्यम से छात्र पुलिस से पूछ रहे है आखिर ‘क्रिमिनल कहां है’ ? छात्रों का कहना है की हम न्याय के लिए आंदोलन कर रहे है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
उधर, आईआईटी बीएचयू के छात्रों द्वारा क्लोज कैंपस की मांग पर उठे ‘दीवार’ का विवाद खत्म हो गया है, अब बीएचयू और आईआईटी के बीच दीवार नहीं बनाई जाएगी, कैंपस में जगह-जगह कड़ी सुरक्षा की गई है. कैंपस में बैरिकेडिंग मजबूत की गई है. मंगलवार को ही एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के आलावा बीएचयू और आईआईटी के प्रॉक्टोरियल टीम के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिहाज से किए जा रहे प्रयास के प्रगति की समीक्षा की.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
स्टूडेंट्स पार्लियामेंट का कहना है की पुलिस आसानी से विक्टिम के कमरे में जा रही है. हमें संदेश है की कुछ गड़बड़ हो रही है. बार-बार स्टेटमेंट बदला जा रहा है. बता दें, एक नंबर की रात आईआईटी बीएचयू कैंपस में एक छात्र और छात्रा टहल रहे थे, उसी दौरान बाहरी तीन लोगों ने छात्र को अलग करके छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी. जिसके बाद 2 नम्बर को हजारों छात्र इकट्ठा होकर आईआईटी के निदेशक कार्यालय को घेरकर प्रदर्शन किया था. करीब 11 घंटे बाद पुलिस प्रशासन और आईआईटी प्रशासन के संयुक्त बैठक के बाद छात्रों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad5.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad1.jpg)