वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाने में एक महिला ने अपने दामाद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि उनके दामाद ने उनकी नाबालिग बेटी से अश्लील हरकतें कीं, गंदे मैसेज भेजे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शादी के बाद से ही छोटी बेटी पर खराब नीयत
महिला ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी के बाद से ही उनके दामाद आकाश की नजर उनकी छोटी नाबालिग बेटी पर खराब हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश फोन और मैसेज के जरिए उनकी बेटी को परेशान करता था और अश्लील बातें करता था।
दोस्तों के जरिए भी कराता था परेशान
महिला ने दावा किया कि दामाद आकाश ने अपने दोस्तों को भी इस हरकत में शामिल किया। आकाश के दोस्त भी उनकी बेटी को बार-बार फोन कर अश्लील बातें करते थे। महिला ने बताया कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस चौकी पर सुनवाई नहीं होने का आरोप
महिला ने बताया कि उन्होंने अर्दली बाजार चौकी पर अपनी बेटी के साथ जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहां उन्हें देर तक बैठाने के बाद यह कहकर भेज दिया गया कि मामला नहीं उठेगा।
कार्रवाई न होने पर बढ़ी दामाद की हरकतें
महिला का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण उनके दामाद और उसके दोस्तों का हौसला बढ़ गया। उन्होंने बताया कि आकाश और उसके दोस्त आज भी फोन कर उनकी बेटी को परेशान करते हैं।
कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज
महिला द्वारा पुलिस कमिश्नर से संपर्क करने पर उनके आदेश पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया। कैंट थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।