वाराणसी। 70 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाया है। सारंगी का कहना है कि राहुल गांधी के धक्के से वह गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट आई और खून बहने लगा। इस घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर है और इसकी आलोचना कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूप जायसवाल ने बताया कि आज राहुल गांधी का हम सभी ने पुतला फूंका है, जिस तरह लोकसभा के अंदर राहुल गांधी ने दुर्भावनापूर्ण मनसा से प्रताप सारंगी जी को धक्का दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए है, उनका सिर फूट गया है तो हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं।
आगे कहा, जहां तक बाबा साहब अंबेडकर की बात है जिनके लिए कांग्रेस कहती है कि उनके लिए लड़ाई लड़ रही है तो यही कांग्रेस उनको जीवनपर्यंत चुनाव हराने का प्रयास करती थी, उन्होंने अपने इस्तीफे में भी अपने मनसा को व्यक्त कर दिया कि किस तरह से उन्होंने उनको अपमानित करने का काम किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि 90 के दशक में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सरकार थी उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर जी को भारत रत्न देने का काम किया। मोदी जी की सरकार ने उनकी स्मृतियों से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में स्थापित करके उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो निरंतर उनका जीवनपर्यंत अपमानित करने का काम करती रही और आज उनके ना रहने पर दिखावे के लिए उनको अपनाने का काम कर रही है। आज जिस तरह प्रताप सारंगी को चोट आई है, हम सभी घटना की निंदा करते है और राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते है।
बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर गुरुवार की सुबह संसद के मुख्य द्वार के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। इसी दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उनका का आरोप है कि प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी ने फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।