Lok Sabha Election 2024 : छठवें चरण के चुनाव के पहले अखिलेश यादव जौनपुर के बक्सर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि भाजपा पिछले 10 साल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बीते 10 सालों में जितनी भी परीक्षाए सरकार में आयोजित कराई सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए, जितनी परीक्षा हुई उसे रद्द कर दोबारा परीक्षाएं करवाई गई उसमे में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई है.
अखिलेश यादव ने किया ये दावा
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा तैयारी करते रहें, सबसे बड़ी पुलिस भर्ती हम करेंगे, भाजपा सरकार में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया. पेपर देकर घर लौटे तो अभ्यर्थियों को पता चला कि पेपर लीक हो गया है. मजबूरन उन्हें परीक्षा रद्द करनी पड़ी. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा की यदि इंडिया सरकार बनती है तो परीक्षा सुरक्षित ढंग से होगी. की
सरकार बुलडोजर के नाम पर डरा रही है
अखिलेश ने आगे कहा, सरकार बुलडोजर के नाम पर डरा रही है हम बीजेपी वालों से पूछना चाहते हैं कि पेपर लीक करने वालों पर बुलडोजर अभी तक क्यों नहीं चलाया गया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं की सुरक्षा के साथ उनके खाते में एक लाख की धनराशि में भेजी जाएगी. वहीं उन्होंने पूर्वांचल पर जोर देते हुए कहा कि इस बार भाजपा का सफाया पूर्वांचल से होगा.
जौनपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर उठाया सवाल
सपा सुप्रीमों ने मेडिकल कॉलेज को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जौनपुर वासियों के लिए वरदान जैसी थी लेकिन भाजपा के लोगों ने इस खंडहर बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी. एक तरफ भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दावा करती है दूसरी तरफ यही पिछले 10 साल में अभी तक जौनपुर का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार नहीं हो सका है. ओपीडी के नाम पर मरीजों से छलावा किया जा रहा है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलने कहा जौनपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए पैसों की कमी वही बिल्डिंग में कटौती की बात सामने आई है. एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का दावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की तरफ से लगातार किया जा रहा है, लेकिन जौनपुर का मेडिकल कॉलेज जनपद वासियों के लिए अभी तैयार नहीं हो पा रहा है, यदि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो जौनपुर के मेडिकल कॉलेज को जिस प्रकार से समाजवादियों ने इसका बजट लागू कर बेहतर बनाने का प्रयास किया था उसी प्रकार से दोबारा इसे तैयार किया जाएगा.