Home Uncategorized 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 48 घंटे में विवेचना की पूरी, 45 पेज की चर्जशीट दाखिल

16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 48 घंटे में विवेचना की पूरी, 45 पेज की चर्जशीट दाखिल

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले की 48 घंटे में विवेचना पूरी कर पुलिस ने 45 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी। पुलिस अब मुकदमे का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का अनुरोध करेगी। बता दें कि, आरोपी जई का पुरा, जयरामपुरा निवासी संदीप पटेल (22 साल) को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

Ad Image
Ad Image

आरोप है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से संदीप पटेल ने डेढ़ महीने में कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर बड़ागांव थाने की पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Ad Image
Ad Image

पीड़िता की मां का कहना है कि, गांव में मकान बनवाया जा रहा था। राजगीर संदीप पटेल गत चार जनवरी को आया और मकान बनाने के लिए लगभग डेढ़ महीने तक उनके घर पर ही रहा। इस बीच संदीप ने उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब घर से जाने लगा तो बेटी को धमकाया। संदीप ने कहा कि किसी से कुछ बताया तो ठीक नहीं होगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पीड़िता की मां ने बताया कि संदीप के घर से जाने के बाद बेटी रोते हुए आई और आपबीती अपनी चाची को बताई। इसके बाद परेशान परिजन 19 फरवरी को बड़ागांव थाने पहुंचे और तहरीर देकर मामले में केस दर्ज कराया।

Ad Image
Ad Image

इस संबंध में बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 19 फरवरी को ही आरोपी को

Ad Image

गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की विवेचना तेजी से की गई और सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर आरोपी के खिलाफ 21 फरवरी को अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई।

महाकुंभ के पलट प्रवाह के दबाव के दौरान केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और फिर 48 घंटे में चार्जशीट दाखिल करने की पुलिस महकमे में चर्चा है। बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा काम किया है। सबसे पहले केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। उसका बयान लेने, मजिस्ट्रेट व सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान दर्ज कराने, आठ गवाहों का बयान लेने और आरोपी को पकड़ कर उसका मेडिकल मुआयना कराने जैसी सारी प्रक्रियाओं को टीम वर्क के साथ पूरा किया गया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा, बड़ागांव थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने प्रभावी कार्रवाई की है। इसके लिए सभी पुलिसकर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment