Home वाराणसी वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगदी बरामद…

वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगदी बरामद…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. उनके पास से चोरी के आभूषण और चोरी के समान बेचने से मिले पैसे बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि सारनाथ के रघुनाथपुर गांव, आनंदनगर कालोनी बलुआ रोड और सैनिक नगर कालोनी में नकबजनी की घटना हुई थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी. सारनाथ पुलिस ने तीन आरोपियों को फरीदपुर अंडरपास टीन शेड के नीचे से गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान सारनाथ के रसूलगढ़ निवासी  जगमोहन यादव उर्फ जंगल, मोहित यादव उर्फ फैलू यादव और रघुनाथपुर निवासी दर्शन मोदनवाल उर्फ काली के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 1 जोड़ी पायल, 1 कान का झाला, 1 सोने और 2 चांदी की अंगूठी, 5 बिछिया व 1 सोने का कड़ा व चोरी के सामान के विक्रय के बचे ₹ 13500 नगद बरामद हुआ है.  डीसीपी ने बताया कि तीनों नशे के आदी है, यह सामान बेचकर नशे में पैसे को उड़ा दिया.

Ad Image
Ad Image

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह बंद मकान को ही निशाना बनाते थे. पहले रेकी कर लेते थे, उसके बाद यह चोरी की घटना को अंजाम देते थे. नशे के आदी होने के कारण यह चोरी के समान को रोड पर चलते राहगीर को जल्दीबाजी में सस्ते दर में ही समान बेच देते है. उस पैसों से वह खाने-पीने और नशे में खर्च कर देते है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परमहंस गुप्ता, दरोगा अरविन्द कुमार यादव, महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, अरशद खान, कांस्टेबल नितेश तिवारी और सौरभ तिवारी शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment