वाराणसी। अस्सी घाट पर सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक चाय विक्रेता के डीजल स्टोव में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पास में अमरूद बेच रहे एक युवक को भी मामूली चोटें आईं।



चाय विक्रेता का पैर हुआ घायल
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, करीब दोपहर 12:30 बजे घाट के पास चाय बेच रहे एक व्यक्ति का स्टोव अचानक जलने लगा। आग ने विक्रेता के पैर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया। चाय बेचने वाले का नाम राज कुमार साहनी (50) बताया गया है, जो अस्सी क्षेत्र के नगवां इलाके का निवासी है।


अमरूद बेच रहे युवक सुजान शाह ने बताया, “हम पास ही में अमरूद बेच रहे थे, तभी चाय वाले का स्टोव फट गया। गर्म पानी के छींटे मेरे चेहरे पर भी लगे, जिससे मुझे भी चोट आई।”




घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। चाय विक्रेता का पैर लगभग 5 प्रतिशत जल चुका है। घटना के बाद घाट पर मौजूद पुलिस ने सभी चाय विक्रेताओं को सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने चाय विक्रेताओं के नाम भी दर्ज किए हैं।


बड़ी घटना का खतरा
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए आते हैं। यदि यह विस्फोट भीड़भाड़ के बीच हुआ होता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।”

