Home वाराणसी यूपी बोर्ड के जिला टॉपरों को एल-वन कोचिंग ने किया सम्मानित

यूपी बोर्ड के जिला टॉपरों को एल-वन कोचिंग ने किया सम्मानित

by Bhadaini Mirror
0 comments

टॉपरों ने अपने भविष्य पर की खुलकर बातें

गरीब परिवार के मेधावियों के लिए एल-वन ने की स्कॉलरशिप की घोषणा

वाराणसी की ख्यातिलब्ध आईआईटी और नीट की तैयारी कराने वाली कोचिंग एल-वन ने अपने दुर्गाकुंड कार्यालय में यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12 वीं के कई जिलों के टॉपरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान छात्रों के अलावा उनके माता-पिता और अभिभावक भी मौजूद रहे. टॉपरों को कोचिंग की ओर से यह बताया गया कि यदि आप आर्थिक रुप से कमजोर है तो केवल आप आईआईटी और नीट क्वालीफाई करिए, आगे के पढ़ाई का खर्च वहन किया जाएगा.

Ad Image
Ad Image

इस दौरान आईआईटी-बीएचयू के प्रोफेसर अनुराग तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि टॉपर छात्रों को बताया कि आपने जीवन का पहला पड़ाव पूरा कर लिया है. लेकिन आगे आप सफल होते रहे इसके लिए एक मेंटर की आपको जरूरत होगी. आप उनके मार्गदर्शन में यदि अपने शिक्षा को आगे बढ़ाया तो निःसंदेह आप कंपटीशन टॉप कर जायेंगे.

Ad Image
Ad Image

इस दौरान एल-वन कोचिंग के निदेशक बृजेश सिंह ने सभी टॉपरों के लिए दो करोड़ रुपए तक के स्कॉलरशिप की घोषणा की. इस मौके पर कोचिंग के दूसरे डायरेक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को एल-वन कोचिंग द्वारा फ्रीशिप प्रदान की जायेगी. इस दौरान छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरूण तिवारी ने दिया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment