वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अस्पताल में कार्यरत अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) की नर्स सोनी कुमारी ने गणेश धाम कॉलोनी नवादा सुंदरपुर के रहने वाले ऋषिकेश उपाध्याय, कालिंदी उपाध्याय, राजेश राय निवासी तड़वा (गाजीपुर), अविनाश उपाध्याय, संतोष दुबे के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर चितईपुर थाने में धोखाधड़ी, कूटरचित करने सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. सोनी का आरोप है कि बीएचयू अस्पताल में नौकरी के दौरान प्रत्यक्ष इंफ्रा डेवलपर्स के निर्देश ऋषिकेश उपाध्याय, कालिंदी उपाध्याय के आवास पर दिसंबर 2018 में फ्लैट खरीदने के बाबत की गई थी. वहां मौजूद सभी आरोपियों ने पटिया वार्ड में प्रत्यक्ष इंफ्रा डेवलपर्स के द्वारा जमीन बिल्डिंग बनाने के लिए एग्रीमेंट करने की बात कही गई. उसी में दूसरे फ्लोर पर 2 बीएचके का फ्लैट सोनी को उन्होंने बुक किया. इसके बाद 40 लाख रुपए में फ्लैट का कीमत तय हुआ. फ्लैट देने के लिए 11 लाख 51000 आरोपियों ने ले लिया. पैसा लेने के बाद फ्लैट भी नह । ।दया. फ्लैट के बाबत और पैसे के बाबत बात करने पर सभी गाली गलौज करने लगे.
17