Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गया जेल, बाइक रुकवाकर महिला संग मारपीट और गाली-गलौज का केस दर्ज, नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार, लंका पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया

by Ankita Yadav
0 comments

1. काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में केक काटने के मामले नहीं होगी कोई कार्रवाई

काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के गर्भगृह  में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ममता राय द्वारा केक काटने के बाद उपजे विवाद के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर कोतवाली पुलिस ने जांच आख्या भेजी है. थाना कोतवाली ने इस प्रकरण में किसी भी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं बताई है. पूरी खबर पढ़े:

2. सगाई के बाद पिता को मनचले ने भेजा आपत्तिजनक फोटो-वीडियो

अशोकपुरम कॉलोनी (मीरापुर) बसही निवासी एक पिता ने जौनपुर निवासी मनचले पर शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाया है. आरोप है कि आयुष सिंह रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर उनकी पुत्री के घोर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजा है. सगाई के बाद वह शादी तुड़वाने और नौकरी खा जाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. पूरी खबर पढ़े:

3. वाराणसी में रेहड़ी पटरी वालों को हटाने पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेहड़ी-पटरी पर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस मुद्दे को लकेर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के तहत मेहनतकश लोगों का उत्पीड़न बढ़ गया है। ऐसे लोग, जो ईमानदारी से मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़े:

4. ओलंपियन ललित उपाध्याय ने खिलाड़ियों में बांटी हॉकी किट

जीवन मे आप तभी आगे बढ़ सकते हैं, जब आप मे आगे बढ़ने की भूख होगी। समस्या तो आती जाती हैं। उससे घबराना नहीं चाहिए। उक्त बातें ओलंपियन ललित उपाधयाय ने सोमवार को विकास इंटर कालेज में हॉकी वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। पूरी खबर पढ़े:

5. अजय राय ने मां भद्रकाली मंदिर में चोरी पर यूपी सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शनिवार रात ग्राम सरावां बड़ागांव स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में हुई चोरी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। अजय राय ने इस मंदिर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर महाराज विक्रमादित्य के समय का है, जो वरुणा और बासुहीं नदियों के संगम स्थल पर स्थित है। पूरी खबर पढ़े:

6. लंका पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया

रश्मि नगर मोड़ से लेकर प्रज्ञा हॉस्पिटल और मालवीय चौराहे से नारिया तिराहे तक सड़क पर अवैध रुप से अतिक्रमण करने वाले गुमटी और ठेला वालों को एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र के नेतृत्व में लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने हटवाया. इस दौरान पुलिस ने दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी. प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों का पुलिस ने चालान भी किया. पुलिस ने प्रज्ञा हॉस्पिटल के प्रबंधक को हिदायत दी गई की सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना होने पाएं यदि इसकी पुनरावृत्ति होगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

7. नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार

प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी हंडियाडीह (चौबेपुर) निवासी अवधेश मौर्या को पुलिस ने करीब साढ़े तीन साल बाद (नासिक) महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. नाबालिग की लड़की के पिता ने वर्ष 2021 में 13 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उनकी पुत्री 10 मई को घर से दवा लेने के लिये गयी थी उसे विपक्षी अवधेष मौर्या बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर गाड़ी में बैठाकर कहीं लेकर चला गया है.

8. बाइक रुकवाकर महिला संग मारपीट और गाली-गलौज का केस दर्ज

दवा लेकर लौटते समय गाड़ी रोककर मारपीट करके और छेड़खानी करने के आरोप में महिला ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना 25 नवंबर की रात की है. लवकुश नामक व्यक्ति शराब के नशे में महिला की बाइक रुकवाकर गाली-गलौज करने लगा. बाइक चल रहे महिला के रिश्तेदार आकाश ने विरोध दर्ज कराया तो उसने छेड़खानी शुरु कर दी. जब महिला घर पहुंची तो मनबढ़ अपने अन्य तीन-चार साथियों के साथ घर पहुंचकर उसके पति से भी मारपीट की. मारपीट ने उसके पति को चोटें आई है, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शिवपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

9. अवैध असलहे के साथ शातिर गिरफ्तार

दशाश्वमेध पुलिस ने भूतेश्वर मंदिर के पास से सलमान शाह उर्फ मिनाज को अवैध असलहे के साथ अरेस्ट किया है. सलमान हुकुलगंज तकिया थाना लालपुर पाण्डेयपुर का निवासी है. उसके पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अनुसार लालपुर पांडेयपुर थाने में तीन और चौक में एक मुकदमा पहले से ही दर्ज है.

10. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गया जेल

लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी रोहित कुमार निवासी हिसामपुर (केराकत) थाना चन्दवक जौनपुर को रिंग रोड के पास से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. युवती का आरोप था कि उसे रोहित ने शादी का झांसा देकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर अचेत अवस्था में जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment