Home वाराणसी काशी जोन के बदले गए दो चौकी प्रभारी, 5 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला

काशी जोन के बदले गए दो चौकी प्रभारी, 5 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी जोन गौरव वंशवाल ने एक बार फिर दो चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. भदैनी हत्याकांड के बाद से लगातार चर्चा में रहे दरोगा राहुल मौर्या का गैर जनपद स्थानांतरण होने से चौकी प्रभारी अस्सी से हटाकर थाने से अटैच कर दिया है. वहीं, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध रहे दिगम्बर उपाध्याय को चौकी प्रभारी अस्सी का प्रभार दिया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी ने थाना लंका पर तैनात रहे दरोगा अनुजमणि तिवारी को चौकी प्रभारी दशाश्वमेध बनाया है. काशी जोन में रहे दरोगा गजराज भारती का थाना दशाश्वमेध पर किया गया स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें एसएसआई जैतपुरा बनाया है. थाना जैतपुरा पर तैनात दरोगा महेंद्र यादव को महिला थाने से अटैच किया गया है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment