Home वाराणसी BHU: चंदन पेड़ों की कटाई को लेकर एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल, वन विभाग ने दर्ज की FIR, कमेटी ने उठाए कई सवाल

BHU: चंदन पेड़ों की कटाई को लेकर एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल, वन विभाग ने दर्ज की FIR, कमेटी ने उठाए कई सवाल

by Bhadaini Mirror
0 comments
Ad Image

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हो रही पेड़ो की अंधाधुंध कटाई को लेकर बीएचयू के पूर्व छात्र और हाइकोर्ट अधिवक्ता सौरभ तिवारी द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा गठित समिति ने अपना रिपोर्ट दाखिल कर दिया है. याचिकाकर्ता और हाइकोर्ट के अधिवक्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए है. अब इस मामले में 11 नवंबर को एनजीटी सुनवाई करेगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर और रीजनल ऑफिसर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार लखनऊ की संयुक्त समिति ने 29 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंप दी गई है. कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि 7 चंदन के पेड़ों का विश्वविद्यालय से कटाई कर चोरी को लेकर एफआईआर कई सवाल खड़े करते है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो लकड़ी के बरामद करने की कोशिश की और न ही चोर पकड़ने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल की गई है. रिपोर्ट में यह भी सवाल खड़े किए गए है कि, बीएचयू प्रशासन की ओर से जो लंका (कमिश्नरेट वाराणसी) में दर्ज करवाए गए उसमें कीमती लकड़ी लिखा गया, चंदन की लकड़ी और उसके कीमत का भी कोई जिक्र नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया कि घटनास्थल में तमाम सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी और विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी है तो चोरी की घटना संदेह पैदा करता है.

पेड़ों की अवैध कटाई का जिक्र

संयुक्त जांच कमेटी ने रिपोर्ट में 26 पेड़ों के कटाई अवैध पाया है. अवैध रुप से पेड़ कटवानें व अवैध अभिवहन को लेकर रजिस्ट्रार बीएचयू, प्रो. अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध 23 अक्टूबर 2024 को नामजद वन अपराध संख्या 43/2024 (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराया गया है. वन विभाग ने एफआईआर में 12 पेड़ों का अवैध रुप से पेड़ों की कटाई करने का आरोप लगाया गया है.
अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि 7 चंदन के पेड़ों की अवैध कटाई में बीएचयू के पदाधिकारियों की संलिप्तता साबित हो चुकी है. संयुक्त जांच समिति ने  रिपोर्ट को माननीय एनजीटी के समक्ष दायर कर दिया है. इसके अलावा कुल 26 वृक्षों की अवैध कटाई की गयी है. भारतरत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी द्वारा दी गई विरासत और सुंदर पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबका कर्तव्य है.

Social Share

You may also like

Leave a Comment