Home Uncategorized UP: सोते समय चाचा को भतीजे ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम-प्रसंग सहित कई चीजों से था आपसी विवाद

UP: सोते समय चाचा को भतीजे ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम-प्रसंग सहित कई चीजों से था आपसी विवाद

by Bhadaini Mirror
0 comments

जौनपुर। रामपुर (जौनपुर) के पचुरुखी गांव में दीपावली की रात सोते समय गाड़ी धुलने का काम करने वाले 45 वर्षीय रामजीत पटेल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जौनपुर सहित जिले के अफसर, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. परिजनों ने दो नामजद के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने चंद घंटे में भी सर्विलांस और ग्रामीणों के सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार पचरुखी गांव निवासी रामजीत पटेल रोज की भांति अपनी पत्नी चंद्रावती के साथ मड़ई बनाकर सोते थे. दीपावली के दिन रामजीत सिंह सोए थे. देर रात चंद्रावती घटनास्थल से 50 मीटर दूर नित्य क्रिया के लिए अपने पुश्तैनी घर चली गई थी. थोड़ी देर बाद जब वह वापस आई तो रामजीत पटेल खून से लथपथ होकर चारपाई पर पड़े थे.
पत्नी घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुश्तैनी घर से सभी परिजन जब मौके पर पहुंचे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए युवक को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

Ad Image
Ad Image

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पचरुखी गांव निवासी रामजी पटेल की सोते समय कनपटी पर गन फायरिंग कर हत्या किया गया. परिजनों ने दो लोगो खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है. घटना से कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। सगा भतीजा विनोद पटेल ने ही चाचा की हत्या की है. पुलिस ने आरोपियों से असलहा भी बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतक से कई बातों को लेकर आपसी विवाद था. प्रेम-प्रसंग सहित कई बातों के विवाद का होना विनोद ने पुलिस को बताया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment