जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के कबीरूद्दीनपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद को लेकर हुए इस विवाद में अनुराग की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
मौके पर पुलिस अधिकारी, जिनमें एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, सीओ केराकत और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शामिल हैं, जांच-पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस ने अनुराग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी अचानक हत्या ने परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया है।
जमीनी विवाद में तलवार से हमला, हत्या का मुख्य आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग यादव बुधवार सुबह घर के बाहर था, जब पड़ोसी ने आकर उस पर तलवार से हमला कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर ये विवाद पिछले 40 साल से दोनों परिवारों में चला आ रहा था, जो अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर टीमें गठित कर दी गई हैं।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना
इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, और कानून व्यवस्था लचर स्थिति में है। उन्होंने इसे सरकार की निष्क्रियता का परिणाम बताया और अपराधियों को बल मिलने की बात कही।
जांच समिति गठित, मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश
इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 40 साल से इन लोगों का जमीन का विवाद चल रहा था। यह मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है। जमीन को लेकर हत्या हुई है जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच भी कराई जाएगी। इसकी जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है। तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसके के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।